ETV Bharat / state

सफाई कर्मियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, शहर में हर तरफ लगा कचरे का अंबार

राजधानी पटना में नगर निगम के सफाई कर्मी अपनी मांगों को लेकर बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे. जिससे पूरे शहर में कचरा नहीं उठा और गंदगी फैली हुई है.

सफाई कर्मियों का हड़ताल
सफाई कर्मियों का हड़ताल
author img

By

Published : Sep 9, 2021, 7:42 PM IST

पटना: राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में नगर निकाय के सफाई कर्मी (Sweeper) विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मियों की हड़ताल (Strike) तीसरे दिन भी जारी है, जिससे पटना में चारों तरफ गंदगी का ढेर लगा है. बृहस्पतिवार को नगर निगम (Municipal Corporation) के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लेकर सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होगी, तब तक वे काम पर नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें- चौधरी देवीलाल की जयंती पर लालू यादव को नहीं मिला निमंत्रण, BJP ने कहा- RJD अध्यक्ष ने दिया था धोखा

पटना नगर निगम के सफाईकर्मी 12 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल हैं. उनकी हड़ताल बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी जारी रही. जिससे पूरे शहर में कचरे का अंबार लग गया. कई दिनों से सफाई नहीं होने से कचरे से दुर्गंध आ रही है. जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, निगम गेट के सामने सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे सभी अधिकारी अपने घरों में बैठे हुए थे. उस समय सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतरकर साफ-सफाई की. उसके बावजूद भी नगर निगम प्रशासन सफाई कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. हम लोगों ने 12 मांगे शासन और प्रशासन के सामने रखी है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह ने JDU में किए कई बदलाव, RCP सिंह के करीबियों को दिखाया बाहर का रास्ता

जिसमें 10 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले मजदूरों को परमानेंट करने की मांग और दैनिक मजदूरों को नियमित करने के साथ सामान काम के लिए सामान वेतन की मांग की है. हम लोग 15 साल से पटना नगर निगम में दैनिक मजदूर के रूप में कार्यरत करते हैं. लेकिन हमें स्थायी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला. नगर निगम में कहा आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से भारी घोटाला हो रहा है.

पटना: राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में नगर निकाय के सफाई कर्मी (Sweeper) विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. सफाई कर्मियों की हड़ताल (Strike) तीसरे दिन भी जारी है, जिससे पटना में चारों तरफ गंदगी का ढेर लगा है. बृहस्पतिवार को नगर निगम (Municipal Corporation) के कर्मचारियों ने अपनी मांगों के लेकर सरकार और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांग नहीं पूरी होगी, तब तक वे काम पर नहीं आएंगे.

ये भी पढ़ें- चौधरी देवीलाल की जयंती पर लालू यादव को नहीं मिला निमंत्रण, BJP ने कहा- RJD अध्यक्ष ने दिया था धोखा

पटना नगर निगम के सफाईकर्मी 12 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल हैं. उनकी हड़ताल बृहस्पतिवार को तीसरे दिन भी जारी रही. जिससे पूरे शहर में कचरे का अंबार लग गया. कई दिनों से सफाई नहीं होने से कचरे से दुर्गंध आ रही है. जिससे लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं, निगम गेट के सामने सफाई कर्मियों ने प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि कोरोना काल मे सभी अधिकारी अपने घरों में बैठे हुए थे. उस समय सफाई कर्मचारी सड़कों पर उतरकर साफ-सफाई की. उसके बावजूद भी नगर निगम प्रशासन सफाई कर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. हम लोगों ने 12 मांगे शासन और प्रशासन के सामने रखी है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह ने JDU में किए कई बदलाव, RCP सिंह के करीबियों को दिखाया बाहर का रास्ता

जिसमें 10 वर्षों की सेवा पूरी करने वाले मजदूरों को परमानेंट करने की मांग और दैनिक मजदूरों को नियमित करने के साथ सामान काम के लिए सामान वेतन की मांग की है. हम लोग 15 साल से पटना नगर निगम में दैनिक मजदूर के रूप में कार्यरत करते हैं. लेकिन हमें स्थायी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला. नगर निगम में कहा आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से भारी घोटाला हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.