ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के बाद निकाय की बारी, 260 नगर निकायों में अप्रैल-मई में होंगे इलेक्शन - पटना की खबर

बिहार में पंचायत चुनाव दिसंबर महीने में खत्म हो रहे हैं. इसके तुरंत बाद नगर निकाय चुनाव (Municipal election) की तैयारी शुरू हो जाएगी. बिहार में नगर निकायों के कार्यकाल अप्रैल महीने पूरे हो रहे हैं. इस बार 166 नए नगर निकायों में भी चुनाव होने वाले हैं.

नगर निकाय
नगर निकाय
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 6:21 PM IST

पटनाः बिहार में चुनाव का सिलसिला जारी है. उपचुनाव और पंचायत चुनाव के बाद अब नगर निकाय (Municipal election in Bihar) चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं. 15 दिसंबर तक पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव के बाद जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर सकता है.

ये भी पढ़ें: बिहार में लगेंगी 17 एथेनॉल फैक्ट्रियां, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन

सूत्रों के मुताबिक बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal election) एक या ज्यादा से ज्यादा दो चरणों में कराए जाएंगे. पंचायत चुनाव की तरह ही नगर निकाय चुनाव भी ईवीएम से होंगे. मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए वोटर्स का वेरिफिकेशन होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस बार 166 नए नगर निकायों के गठन के बाद उन जगहों पर पहली बार चुनाव कराए जाएंगे. इनमें छह नए नगर निगम भी शामिल हैं. जिसमें समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सासाराम, बेतिया, मधुबनी और मोतिहारी शामिल हैं.

6 नए नगर निगमों के अलावा आठ नगर परिषद बनाए गए हैं. नए नगर निकाय में सबसे पहले वार्ड का गठन होगा, इसके बाद आरक्षण रोस्टर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उसके बाद मतदाता सूची तैयार की जाएगी. नगर निकाय चुनाव में दो बच्चे वाला प्रावधान लागू होगा. स्पष्ट है कि जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे होंगे वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी

बता दें कि बिहार में वर्तमान में 260 नगर निकाय हैं. इनमें 158 नगर पंचायत, 84 नगर परिषद और 18 नगर निगम हैं. जो आठ नगर परिषद नए बनाए गए हैं, उनमें पटना में बिहटा और संपतचक, समस्तीपुर में ताजपुर और शाहपुर पटोरी, बेगूसराय में बरौनी, मधेपुरा में उदाकिशुनगंज, सुपौल में त्रिवेणीगंज और लखीसराय में सूर्यगढ़ा शामिल हैं.

पटनाः बिहार में चुनाव का सिलसिला जारी है. उपचुनाव और पंचायत चुनाव के बाद अब नगर निकाय (Municipal election in Bihar) चुनाव अप्रैल-मई में होने वाले हैं. 15 दिसंबर तक पंचायत चुनाव की मतगणना के बाद नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव के बाद जल्द ही राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर सकता है.

ये भी पढ़ें: बिहार में लगेंगी 17 एथेनॉल फैक्ट्रियां, हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार- शाहनवाज हुसैन

सूत्रों के मुताबिक बिहार में नगर निकाय चुनाव (Municipal election) एक या ज्यादा से ज्यादा दो चरणों में कराए जाएंगे. पंचायत चुनाव की तरह ही नगर निकाय चुनाव भी ईवीएम से होंगे. मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिए वोटर्स का वेरिफिकेशन होगा. नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा इस बार 166 नए नगर निकायों के गठन के बाद उन जगहों पर पहली बार चुनाव कराए जाएंगे. इनमें छह नए नगर निगम भी शामिल हैं. जिसमें समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सासाराम, बेतिया, मधुबनी और मोतिहारी शामिल हैं.

6 नए नगर निगमों के अलावा आठ नगर परिषद बनाए गए हैं. नए नगर निकाय में सबसे पहले वार्ड का गठन होगा, इसके बाद आरक्षण रोस्टर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. उसके बाद मतदाता सूची तैयार की जाएगी. नगर निकाय चुनाव में दो बच्चे वाला प्रावधान लागू होगा. स्पष्ट है कि जिन लोगों के दो से अधिक बच्चे होंगे वे चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार में जहरीली शराब से मौत का मामला: 72 घंटे में 39 की मौत, 3 गिरफ्तारी

बता दें कि बिहार में वर्तमान में 260 नगर निकाय हैं. इनमें 158 नगर पंचायत, 84 नगर परिषद और 18 नगर निगम हैं. जो आठ नगर परिषद नए बनाए गए हैं, उनमें पटना में बिहटा और संपतचक, समस्तीपुर में ताजपुर और शाहपुर पटोरी, बेगूसराय में बरौनी, मधेपुरा में उदाकिशुनगंज, सुपौल में त्रिवेणीगंज और लखीसराय में सूर्यगढ़ा शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.