पटनाः राज्य की स्थापना के 109 साल होने पर सोमवार को बिहार दिवस मनाया गया. इसी कड़ी में पटना नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान नगर निगम कर्मियों ने लोगों को सूखा कचरा और गीला कचरा अलग रखने को लेकर जागरूक किया.
सफाई को लेकर लोगों को किया जागरूक
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 को लेकर पटना नगर निगम ने पूरी तरह से कमर कस ली है. बिहार दिवस के अवसर पर जहां सरकारी छुट्टी थी वहीं पटना नगर निगम के कई कर्मी शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर सड़क पर उतरे. उन्होंने लोगों को शहर की सफाई को लेकर जागरूक किया.
तेजी से किया जा रहा सैनेटाइजेशन का काम
पटना को स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम में नगर निगम और जिला प्रसाशन लगातार जुटा हुआ है. नगर निगम राजधानी के कई जगहों पर सफाई अभियान चला रहा है. निगम कर्मियों ने आम लोगों से कूड़े को कूड़ेदान में फेंकने की अपील की. कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सैनेटाइजेशन का काम तेजी से किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेः रैंडम जांच में कम हो रहा कोरोना टेस्ट, सोमवार को प्रदेश में हुए 71,522 वैक्सीनेशन
1561 मरीजों की मौत
बता दें कि बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या 560 है और मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 99.20% है. पिछले 24 घंटे में 43,844 सैंपल की जांच हुई है और अब तक 2,61,537 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में पिछले 24 घंटे में दो मरीजों की कोरोना से जान गई है. राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1561 हो गया है.