पटना: जिला प्रशासन के आदेश पर पटना नगर निगम की टीम ने आचार संहिता के मद्देनजर सार्वजनिक जगहों से होर्डिंग और पोस्टर हटाया. आरजेडी दफ्तर के बाहर से पोस्टर होर्डिंग हटाने के दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. थोड़ी देर बाद निगम की टीम के साथ आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने खुद से ही पोस्टर को हटाया.
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया विरोध
आरजेडी दफ्तर के पास पोस्टर हटाने पहुंची निगम की टीम को देख कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. हालांकि थोड़ी देर बात कार्यकर्ताओं ने हंगामा शांत किया. कार्यालय के बाहर मौजूद नेताओं का आरोप था कि पहले बीजेपी और जेडीयू का पोस्टर सार्वजनिक जगहों से हटाया जाए उसके बाद आरजेडी दफ्तर पर कार्रवाई की जाए.
कार्यकर्ताओं ने नगर निगम पर पक्षपात का आरोप लगाया. आरजेडी के नेताओं ने कहा कि राज्य में आचार संहिता लागू है और यह नियम सबके लिए बराबर होना चाहिए.
'सार्वजनिक जगहों से हटेंगे पोस्टर'
पटना के अंचलाधिकारी जितेंद्र पांडे ने कहा कि सार्वजनिक जगह पर जितने भी पोस्टर लगे हैं. सभी को हटाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यालय के अंदर लगे कुछ पोस्टरों को छोड़ बाहर लगे सभी होर्डिंग को हटाया जाएगा.