पटना: जिले में बांकीपुर अंचल कार्यालय में गुरुवार को नगर निगम वार्ड पार्षदों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में हंगामे के बीच 46 करोड़ की लागत से 32 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई. शहर के विभिन्न वार्डों में कच्ची गली और नालियों के पक्कीकरण सहित कई कार्यों का प्रस्ताव पास किया गया.
जल्द होंगे निर्माण कार्य
गौरतलब है कि बैठक में योजनाओं पर जल्द ही कार्य प्रारंभ करने का फैसला लिया गया. बैठक में स्थानीय सांसद, विधायक, मेयर सीता साहू और नगर आयुक्त अमित कुमार भी उपस्थित रहे. बता दें कि बैठक में कई मुद्दों पर पार्षदों ने जमकर हंगामा भी किया. लेकिन स्थानीय सांसद ने मामला शांत कराकर बैठक संपन्न कराया.
समान रूप से होंगे कार्य
मौके पर नगर आयुक्त ने कहा कि ये हमारी पहली बैठक है और इसमें हमने सभी मुद्दों को सुलझा लिया है. बैठक में पारित प्रस्तावों को पूरा करने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अनुदान और नगर निगम के पैसों से विकास कार्य किए जाएंगे. सभी वार्डों में समान रूप से कार्य किया जाएगा. साथ ही उन्होंने निश्चित तौर पर पार्षदों को आश्वस्त किया कि अगली बैठक में उनकी मांगों पर भी विचार किया जाएगा.