पटनाः नगर निगम पटना के कमिश्नर हिमांशु शर्मा का दावा है कि पटना में जलजमाव जैसी समस्याओं का निदान स्थानीय प्रतिनिधियों से मुलाकात करके किया जाएगा. नगर निगम के अधिकारी सभी जनप्रतिनिधियों से बात करके काम करेंगे.
राजधानी पटना में पिछले साल जिस तरह से जलजमाव हुआ था वैसा इस साल ना हो, उसके लिए नगर निगम लगातार नालों की सफाई कर रहा है. नालों की सफाई का काम अंतिम चरण में है, ऐसे में किस वार्ड के नाले की सफाई अभी पूरी नहीं हो पाई है, इसको लेकर पटना नगर निगम के कमिश्नर हिमांशु शर्मा वहां के वार्ड पार्षदों से मुलाकात करेंगे और क्षेत्रों का दौरा करेंगे.
15 जून तक पूरा होगा लक्ष्य
पटना नगर निगम के कमिश्नर हिमांशु शर्मा ने बताया कि शहर के सभी बड़े नालों की सफाई लगभग पूरी हो चुकी है. ऐसे में छोटे नालों की भी सफाई 15 जून तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. ताकि इस साल पटना में जलजमाव ना हो. उसके लिए नगर निगम अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर काम कर रहा है. पिछले दिनों जिस तरह से स्थानीय विधायकों ने नालों की सफाई पर सवाल किए हैं या वार्ड पार्षदों ने जो सवाल उठाए है, उसी दृष्टिकोण से नगर निगम काम कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः CM नीतीश ने की अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक, बोले-चुनौती को अवसर में बदलने का समय
वार्ड पार्षदों से होगी रिव्यू मीटिंग
शहर का जो जलजमाव वाला इलाका है, वहां कमिश्नर 1 जून से वार्ड पार्षदों से रिव्यू मीटिंग करेंगे. उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समस्या का क्या निदान हो सकता है उस पर भी नगर निगम के अधिकारी काम करेंगे. ताकि आगे से शहर में जल जमाव न हो सके.
पटना के वार्ड पार्षदों में खुशी
नगर निगम के कमिश्नर की इस पहल पर पटना के वार्ड पार्षद काफी खुश हैं. वार्ड पार्षदों की मानें तो अगर नगर निगम के कमिश्नर ऐसी पहल करते हैं तो निश्चित तौर पर पटना में जलजमाव नहीं होगा. नगर निगम के अधिकारी स्थानीय पार्षदों की बातों को माने तो विकास का काम तेजी से आगे बढ़ेगा. पटना में कभी जलजमाव जैसी समस्या उत्पन्न नहीं होगी. पटना नगर निगम विकास का जहां भी काम करता है अगर वहां पर स्थानीय पार्षदों को महत्व दिया जाए तो निश्चित तौर पर वार्डों का विकास हो सकेगा.