पटनाः नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में रिक्त पद पर चुनाव हो रहा है. सख्त सुरक्षा के बीच सुबह से ही मतदाता पंक्तिबद्ध होकर अपने-अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. इस उपचुनाव में भी महिलाओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इसके अलावा बुजुर्ग महिलाओं में भी उत्साह देखते बन रहा है. नगरपालिका उपचुनाव को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. ताकि चुनाव के दौरान कोई भी गड़बड़ी ना हो.
ये भी पढ़ेंः Bihar Nagar Nikay Chunav: नगर निकाय चुनाव का मतदान जारी , 21 जिलों के 58 नगर पालिकाओं में हो रही वोटिंग
बुजुर्ग महिला भी नहीं हैं पीछेः इस उपचुनाव में नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में हो रहे चुनाव में 2 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां पर 1754 मतदाता अपना-अपना मत का प्रयोग करते दिख रहे हैं इस पूरे चुनावी मैदान में 9 उम्मीदवार अपना चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं. नगर परिषद मसौढ़ी के वार्ड संख्या 23 में हो रहे उपचुनाव में महिला मतदाताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. वही बुजुर्ग महिला भी कम नहीं है वह भी मतदान केंद्र पर आकर वोट दे रही हैं.
फेस रिकग्निशन सिस्टम से वोटरों की पहचानः ईटीवी भारत से एक बुजुर्ग महिला वोटर ने कहा कि जो वार्ड में काम कर रहा है या करेगा हम उसी को वोट दे रहे हैं. बता दें कि बिहार नगर निकाय चुनाव में इस बार फेस रिकग्निशन सिस्टम यानी एफआरएस का इस्तेमाल मतदान केंद्र पर हो रहा है. मतदाताओं के पहचान सत्यापन और मतदाताओं के प्रतिरूपण को रोकने और मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए किया जा रहा है. इस मतदान मतगणना की प्रक्रिया ग्यारह जून को सुबह 8:00 बजे से होगी.