पटना (मनेर): प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. आए दिन घटनाओं का वीडियो वायरल होते रहता है. ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र की है. जहां एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में मुखिया पुत्र और उनके गुर्गे के द्वारा पंचायत के जन वितरण प्रणाली के घर और दुकान पर जमकर पथराव और मारपीट (Bullying of Son of Mukhiya In Maner) करते देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Patna News: जन वितरण प्रणाली से मिलने वाली अनाज की कालाबाजारी के लेकर प्रदर्शन, पूर्व पार्षद ने की जांच की मांग
जन वितरण प्रणाली दुकान पर मारपीट: मिली जानकारी के अनुसार मनेर थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के वर्तमान मुखिया पति त्रिलोक प्रसाद का पुत्र राजकुमार और रघुवर कुमार के द्वारा मारपीट की गई है. मुखिया का बेटा और उसके अन्य साथियों ने पंचायत के जन वितरण प्रणाली के दुकानदार दीपक कुमार पासवान के दुकान और घर पर चढ़कर जमकर नारेबाजी और मारपीट की गई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकी वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
मारपीट का वीडियो वायरल: मारपीट की घटना में दीपक कुमार पासवान का जन वितरण प्रणाली दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही साथ सरकारी पोस मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. बताया जाता है कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार और पंचायत के मुखिया पति तिलोक प्रसाद और उनके परिवार के साथ काफी दिनों से विवाद चल रहा था. आरोप है कि जन वितरण प्रणाली में धांधली चलता है. जिसके बाद यह विवाद बढ़ा है.
दोनों पक्ष ने दर्ज कराया मामला: मारपीट के बाद दोनों पक्ष के तरफ से मनेर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर घटना के बाद गांव ने तनाव को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. साथ ही जन वितरण प्रणाली दुकानदार के परिवार के लोग भी डरे हुए हैं. पूरे मामले पर दानापुर एएसपी अभिनव धीमन ने कहा कि मनेर थानाक्षेत्र के माधोपुर गांव में वर्तमान मुखिया के पुत्र और पंचायत के जन वितरण प्रणाली दुकानदार के बीच कुछ लेन देन का विवाद था, जिसको लेकर मारपीट हुई और घर पर पथराव किया गया है.
"मारपीट की बात सामने आई है. दोनों पक्ष के तरफ से थाने में आवेदन दिया गया है. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है."- अभिनव धीमन, एएसपी, दानापुर, पटना