पटना: दानापुर प्रखंड के हथियाकांध पंचायत के मुखिया पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी देवराज राय ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी, एसडीओ और निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर मुखिया पद के मतगणना (Counting Of Votes) कार्य को फिर से करवाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें - बिहार पंचायत चुनाव के मतगणना का आखिरी दिन, OCR टेक्नोलॉजी के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की हो रही तारीफ
प्रत्याशी देवराज राय ने लिखित आवेदन में बताया है कि पिछले 14 दिसंबर को बीएस कॉलेज में प्रखंड के पंचायत चुनाव के मतगणना का कार्य संपन्न हुआ है. उन्होंने बताया कि मतगणना के अंतिम में मुझे 1357 मत प्राप्त हुआ और मेरे प्रतिद्वंद्वी रविंद्र कुमार को 1247 मत की घोषणा हुई.
इसी दौरान अन्य पंचायतों की मतगणना की घोषणा करने में एक घंटा तक गणना पदाधिकारी विलंब किये और अंत में मेरे प्रतिद्वंद्वी रविंद्र कुमार को जीत घोषित कर दी. उन्होंने बताया कि विरोध करते हुए पुन:गणना कराने के लिए आवेदन दी गई, परंतु निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अनसुनी कर दी गई.
बात दें कि हथियाकांध मुखिया पद के प्रत्याशी देवराज राय ने मांग की है कि वोटिंग मशीन के रिकार्ड अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के साथ मतदाता सूची समेत अन्य की जांच कराया जाये. साथ ही मतों की फिर गिनती कराया जाये. इसको लेकर उन्होंने निर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडला अधिकारी और निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर गुहार लगाया है.
यह भी पढ़ें - पूर्णिया में मतगणना केंद्र के बाहर समर्थकों का उत्पात, पथराव में 4 पुलिसकर्मी घायल
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP