पटना: बिहार के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वीआईपी ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया. वीआईपी के (VIP Chief Mukesh Sahni) प्रमुख मुकेश सहनी व पार्टी के उम्मीदवार निलाभ कुमार ने मछली का स्वाद चख कर बोले कि हम जीत रहे हैं. बुधवार को कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के मधौल पंचायत में रोड शो के माध्यम से जनता से संवाद किया. इस दौरान एक दिलचस्प नजारा तब देखने को मिला जब ग्रामीण व स्थानीय कार्यकर्ताओं ने वीआइपी द्वारा दिए गए नारे मछली- चावल साथ-साथ को मजबूत करने के लिए मछली-चावल को टेबल पर रख दिया. मुकेश सहनी ने वहां उपस्थित लोगों से अपील करते हुए वीआईपी प्रत्याशी निलाभ कुमार के पक्ष में चुनाव चिह्न पर अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया.
ये भी पढ़ें : 'बिहार के हर मल्लाह, सन ऑफ मल्लाह हैं, BJP को वोट करता है कुढ़नी'
स्वच्छ छवि के हैं प्रत्याशी हैं नीलाभ : सहनी ने कहा कि वीआईपी ने कुढ़नी के स्थानीय नीलाभ कुमार को टिकट दिया है. जदयू और भाजपा के प्रत्याशी अन्य इलाके के हैं. उन्होंने साफ लहजे में कहा कि वीआईपी के प्रत्याशी न केवल स्वच्छ छवि के हैं बल्कि युवा और कर्मठ हैं. इनके नाना स्वर्गीय साधु शरण शाही चार बार कुढ़नी से विधायक रहे हैं. इनके नाना स्वतंत्रता सेनानी थे और कुढ़नी से निर्दलीय भी जीते थे. बाकी उम्मीदवार बाहर के हैं, लेकिन हमारे उम्मीदवार स्थानीय हैं
उपचुनाव में वीआईपी की जीत तय : वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि कोरोना के दौरान जब सभी लोग एक दूसरे के पास जाने से डरते थे. हमारे प्रत्याशी उस दौर में भी अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी काम किया. सहनी ने दावा करते हुए कहा कि इस उपचुनाव में वीआईपी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि जब मछली और चावल साथ है तो भोजन तो स्वादिष्ट होगा ही.
ये भी पढ़ें : कुढ़नी विधानसभा उपचुनावः मुकेश सहनी ने कहा-यहां मछली और चावल साथ साथ हैं