पटना: कोरोना के वैक्सीन के जल्द आने की प्रबल संभावना बन रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग प्रदेश में वैक्सीन के सुरक्षित स्टोरेज और उसके कोल्ड चेन को मेंटेन रखने के लिए पशुपालन विभाग के उपकरणों का इस्तेमाल करने की तैयारी कर रहा है. वैक्सीन के स्टोरेज के लिए पशुपालन विभाग के रेफ्रिजरेटर यूज किए जाएंगे. ऐसे में पशुपालन विभाग की कितनी तैयारी है, इसके बारे में पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने जानकारी दी.
मंत्री ने दी जानकारी
'विभाग बहुत ही अच्छी तरह से काम कर रहा है और तैयारी जोरों पर चल रही है. वहीं पूरे बिहार में उनके विभाग में जितने भी मैन पावर है और स्वास्थ्य विभाग में भी जितने भी मैन पावर हैं, सभी मिलकर यह प्रयास करेंगे कि बिहार के पूरी जनता को जल्द से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराया जाए.' - मुकेश सहनी, मंत्री, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग
- पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने जानकारी दी.
- वैक्सीन के स्टोरेज के लिए पशुपालन विभाग के रेफ्रिजरेटर यूज किए जाएंगे.