ETV Bharat / state

मुकेश सहनी के भाई को मंत्री का प्रोटोकॉल देने वाले अधिकारी को सरकार करे बर्खास्त: कांग्रेस - पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी

बिहार विधानसभा में पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी की प्रोटोकॉल सुविधा उनके भाई को दिए जाने पर जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जिस पदाधिकारी ने मंत्री के भाई को प्रोटोकॉल दिया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए.

Ajeet sharma
अजीत शर्मा
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 3:44 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में शुक्रवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी की प्रोटोकॉल सुविधा उनके भाई को दिए जाने पर जमकर हंगामा हुआ. मंत्री से इस्तीफे की मांग हुई. इसपर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि मैंने ऐसी घटना न देखी और न सुनी. लोग लालू यादव के शासनकाल को जंगलराज कहते हैं बिहार में तो महा जंगलराज है.

यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी को बर्खास्त करने को लेकर विधानमंडल में हंगामा, बोले CM नीतीश- आश्चर्यजनक और गंभीर मामला

अजीत शर्मा ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले की जांच कराने और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने भी मामले पर आश्चर्य जताया है और इसे दिखवाने की बात कही है. मेरी मांग है कि मुख्यमंत्री पूरे मामले की जांच कराएं और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. यह पूछने पर कि क्या मंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए? अजित शर्मा ने कहा कि यह तो जांच का विषय है कि वे कितने दोषी हैं.

मंत्री को चेतावनी दें मुख्यमंत्री
"बिहार में तो लगता है जैसे कोई सरकार ही नहीं है. कोई प्रोटोकॉल नहीं है. मंत्री कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं. उनके भाई जा रहे हैं. यह तो वही बात हो गई कि भगवान राम का वनवास हुआ तो भाई ने उनका खड़ाऊ सिंहासन पर रख दिया. जिस पदाधिकारी ने मंत्री के भाई को प्रोटोकॉल दिया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए. जिस मंत्री के भाई ने ऐसा किया है उसे मुख्यमंत्री चेतावनी दें."- अजीत शर्मा, नेता, कांग्रेस विधायक दल

पटना: बिहार विधानसभा में शुक्रवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी की प्रोटोकॉल सुविधा उनके भाई को दिए जाने पर जमकर हंगामा हुआ. मंत्री से इस्तीफे की मांग हुई. इसपर कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि मैंने ऐसी घटना न देखी और न सुनी. लोग लालू यादव के शासनकाल को जंगलराज कहते हैं बिहार में तो महा जंगलराज है.

यह भी पढ़ें- मुकेश सहनी को बर्खास्त करने को लेकर विधानमंडल में हंगामा, बोले CM नीतीश- आश्चर्यजनक और गंभीर मामला

अजीत शर्मा ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले की जांच कराने और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने भी मामले पर आश्चर्य जताया है और इसे दिखवाने की बात कही है. मेरी मांग है कि मुख्यमंत्री पूरे मामले की जांच कराएं और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए. यह पूछने पर कि क्या मंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए? अजित शर्मा ने कहा कि यह तो जांच का विषय है कि वे कितने दोषी हैं.

मंत्री को चेतावनी दें मुख्यमंत्री
"बिहार में तो लगता है जैसे कोई सरकार ही नहीं है. कोई प्रोटोकॉल नहीं है. मंत्री कार्यक्रम में नहीं जा रहे हैं. उनके भाई जा रहे हैं. यह तो वही बात हो गई कि भगवान राम का वनवास हुआ तो भाई ने उनका खड़ाऊ सिंहासन पर रख दिया. जिस पदाधिकारी ने मंत्री के भाई को प्रोटोकॉल दिया है उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. उसे बर्खास्त किया जाना चाहिए. जिस मंत्री के भाई ने ऐसा किया है उसे मुख्यमंत्री चेतावनी दें."- अजीत शर्मा, नेता, कांग्रेस विधायक दल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.