ETV Bharat / state

'अमित शाह से क्या डील हुई थी इसका खुलासा नहीं करुंगा, नहीं तो...' - Mukesh sahani attack on amit shah

बिहार के पशु और मत्स्य संसाधन मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक मुकेश सहनी (Minister Mukesh Sahni) ने गुरुवार को साफ लहजे में कहा कि वे मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि मंत्री बनाना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, मुख्यमंत्री जैसा कहेंगे, वे करेंगे. सहनी ने कहा कि वे पिछड़े और मल्लाहों की लड़ाई लड़ते रहेंगे. साथ ही, सहनी ने अमित शाह पर भी निशाना (Mukesh sahani attack on amit shah) साधा. पढ़ें पूरी खबर..

Mukesh Sahni attack on deal with Amit Shah
Mukesh Sahni attack on deal with Amit Shah
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 2:27 PM IST

पटना: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahani) ने कहा है कि बीजेपी से गठबंधन के समय मेरी क्या डील हुई थी इसका खुलासा नहीं करुंगा. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि अमित शाह (Amit Shah Known about deal with bjp) को पता है. डील का खुलासा किया तो देश के लिए ठीक नहीं होगा.

यह भी पढ़ें - पार्टी में फूट के बाद 'पुष्पा' स्टाइल में बोले सहनी- नहीं मानता किसी को शहंशाह, झुकूंगा नहीं..

'मैंने बचपन से ही संघर्ष किया है': वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी की पार्टी के सभी तीन विधायकों के भाजपा में विलय के बाद पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें कमजोर और तोड़ने की साजिश शुरू से की जा रही थी. उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से ही संघर्ष किया है, इस कारण संघर्ष से नहीं डरता. आज पार्टी तेजी से आगे बढ़ रही है तो कई लोग पीछे करने का हथकंडा अपना रहे हैं.

'मैंने संघर्ष का रास्ता चुना है': यूपी में चुनाव लड़ने की चर्चा करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वहां चुनाव लड़कर कोई गलती नहीं की है. उन्होंने कहा, मैं आखिरी सांस तक अति पिछड़े, अपने समाज के लोगों हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता रहूंगा. मै जानता हूं कि मैंने संघर्ष का रास्ता चुना है जिसमे परेशानियां आएंगी.

संजय जायसवाल पर निशाना: बिहार के मंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा से जो बात चुनाव के दौरान हुई थी, उसमे वे शामिल नहीं थे. सहनी ने वीआईपी छोड़कर गए तीनों विधायकों को भी शुभकामना दी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मैंने निषादों के लिए आरक्षण की मांग की, जातीय जनगणना की बात कर रहा हूं, कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरा करने की बात कर रहा हूं, तो कौन गुनाह कर रहा हूं.

लालू यादव की तारीफ: उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी कई अच्छे कार्य किए, लेकिन आज जेल में हैं. माता सीता को भी अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा था. बोचहा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में उनकी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. मंत्री पद छोड़ने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, वे जैसा कहेंगे, वे करेंगे.

यह भी पढ़ें - मुकेश सहनी पर बोले BJP विधायक- 'मलाई खाने के लिए बने मंत्री, गरीबों के लिए नहीं किया एक भी काम'

यह भी पढ़ें - नहीं दूंगा इस्तीफा.. मंत्रिमंडल में रखना है या हटाना है नीतीश करें तय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी (VIP Supremo Mukesh Sahani) ने कहा है कि बीजेपी से गठबंधन के समय मेरी क्या डील हुई थी इसका खुलासा नहीं करुंगा. पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि अमित शाह (Amit Shah Known about deal with bjp) को पता है. डील का खुलासा किया तो देश के लिए ठीक नहीं होगा.

यह भी पढ़ें - पार्टी में फूट के बाद 'पुष्पा' स्टाइल में बोले सहनी- नहीं मानता किसी को शहंशाह, झुकूंगा नहीं..

'मैंने बचपन से ही संघर्ष किया है': वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी की पार्टी के सभी तीन विधायकों के भाजपा में विलय के बाद पटना में एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें कमजोर और तोड़ने की साजिश शुरू से की जा रही थी. उन्होंने कहा कि मैंने बचपन से ही संघर्ष किया है, इस कारण संघर्ष से नहीं डरता. आज पार्टी तेजी से आगे बढ़ रही है तो कई लोग पीछे करने का हथकंडा अपना रहे हैं.

'मैंने संघर्ष का रास्ता चुना है': यूपी में चुनाव लड़ने की चर्चा करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि वहां चुनाव लड़कर कोई गलती नहीं की है. उन्होंने कहा, मैं आखिरी सांस तक अति पिछड़े, अपने समाज के लोगों हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता रहूंगा. मै जानता हूं कि मैंने संघर्ष का रास्ता चुना है जिसमे परेशानियां आएंगी.

संजय जायसवाल पर निशाना: बिहार के मंत्री ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा से जो बात चुनाव के दौरान हुई थी, उसमे वे शामिल नहीं थे. सहनी ने वीआईपी छोड़कर गए तीनों विधायकों को भी शुभकामना दी. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मैंने निषादों के लिए आरक्षण की मांग की, जातीय जनगणना की बात कर रहा हूं, कर्पूरी ठाकुर के सपने को पूरा करने की बात कर रहा हूं, तो कौन गुनाह कर रहा हूं.

लालू यादव की तारीफ: उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद भी कई अच्छे कार्य किए, लेकिन आज जेल में हैं. माता सीता को भी अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ा था. बोचहा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में उनकी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी और जीतेगी. मंत्री पद छोड़ने के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, वे जैसा कहेंगे, वे करेंगे.

यह भी पढ़ें - मुकेश सहनी पर बोले BJP विधायक- 'मलाई खाने के लिए बने मंत्री, गरीबों के लिए नहीं किया एक भी काम'

यह भी पढ़ें - नहीं दूंगा इस्तीफा.. मंत्रिमंडल में रखना है या हटाना है नीतीश करें तय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.