पटना: पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार राष्ट्रीय जनता दल पर हमले बोल रहे हैं. साथ ही राजद पर एकतरफा निर्णय लेने का आरोप लगा रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद मांझी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
RJD ने दी चेतावनी
इन सबके बीच राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि आरजेडी पहले ही जीतन राम मांझी के लिए काफी कुछ कर चुकी है. जिस वक्त नीतीश कुमार ने उनसे मुख्यमंत्री की कुर्सी छीन ली थी और जब एनडीए ने उनसे नाता तोड़ लिया था तब राष्ट्रीय जनता दल ने ही मांझी को सहारा दिया था. राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मांझी को चाहिए कि वह तेजस्वी को आशीर्वाद दें. तभी उनका बेड़ा पार संभव है.
जो RJD में रहेगा उसका ही कल्याण संभव है
राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने तो यहां तक कह दिया कि जो महागठबंधन में रहेगा उसी का कल्याण संभव है. जो एनडीए में जाएगा उसका बंटाधार हो जाएगा. एक तरह से उपेंद्र कुशवाहा और जीतन राम मांझी को राजद की तरफ से साफ संदेश है कि अगर वह महागठबंधन में रहना चाहते हैं तो अब उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के हिसाब से ही चलना होगा.