पटना: प्रदेश में ट्रैफिक की समस्या को दूर करने और रोड सेफ्टी के मानकों की मॉनिटरिंग सुधार के लिए आईजी ट्रैफिक के पद का सृजन किया गया है. पुलिस मुख्यालय ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसपर सरकार ने मुहर लगा दी. एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में ट्रैफिक की समस्या आम लोगों को झेलनी पड़ती है. लिहाजा ट्रैफिक समस्या से निजात के लिए ट्रैफिक एसपी और डीएसपी पर मॉनिटरिंग को लेकर आईजी ट्रैफिक के पद का सृजन किया गया है.
'ट्रैफिक समस्या से निजात के लिए आईजी ट्रैफिक पोस्ट का सृजन किया गया है. ट्रैफिक समस्याओं को और बेहतर और वैज्ञानिक बनाने के लिए इस पद का सृजन किया गया है. जिस पर आईपीएस रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे.'- जितेंद्र कुमार, ADG
आईजी ट्रैफिक पद का हुआ सृजन
हालांकि, ट्रैफिक से जुड़ी समस्याओं को लेकर मॉनिटरिंग जिला के अधीक्षक के ही कंट्रोल में रहेगा. उन पर मॉनिटरिंग के लिए आईजी ट्रैफिक पद का सृजन हुआ है. बिहार में पहली बार आईजी ट्रैफिक पद का सृजन किया गया है. इसके अलावे सभी जिलों में ट्रैफिक एसपी से लेकर थाना स्तर तक की भी तैनाती की जाएगी. पटना, भोजपुर, कटिहार और राजगीर जैसे अन्य शहरों की तर्ज पर सभी जिला मुख्यालय में ट्रैफिक को लेकर अलग से विंग बनाई जाएगी.