ETV Bharat / state

पुलिस की लापरवाही के कारण हुई रूपेश सिंह की हत्या, अपराधियों की जल्द हो गिरफ्तारी- विवेक ठाकुर - रूपेश सिहं हत्याकांड में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह की हत्या हुई है. दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही हत्याकांड में शामिल अपराधियों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए.

Vivek Thakur
Vivek Thakur
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 5:35 PM IST

नई दिल्ली: बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि पटना में जिस तरह से इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह की हत्या हुई है, वह बहुत ही दुखद है. इस घटना से आम लोग भी दहशत में हैं. इस घटना से पूरा बिहार हिल गया है. रूपेश बहुत अच्छे व्यक्ति थे. सबसे मिल जुल कर रहते थे. घटना में शामिल लोगों को जल्द पुलिस गिरफ्तार करे.

'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बराबर पुलिस मुख्यालय जाते रहते हैं. पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं. लेकिन कई अधिकारी इन बैठकों को भी रूटीन बैठक मान लेते हैं. लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए.' - विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद

देखें वीडियो

'पुलिस में इच्छाशक्ति का अभाव'
विवेक ठाकुर ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घटी है. पुलिस के तरफ से वादा किया जाता है कि नागरिकों को सुरक्षित रखा जाएगा, लेकिन इच्छाशक्ति का साफ अभाव दिख रहा है.

अपराधियों ने मारी 6 गोलियां
बता दें पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की मंगलवार को हत्या कर दी गई. बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या की है. बाइक सवार बदमाशों ने रूपेश सिंह पर 6 गोलियां चलाई. जो उनके सीने में और हाथ में लगी. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए.

विपक्ष सरकार पर हमलावर
इस घटना के बाद से विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने तो कहा है कि बिहार में लगातार कानून-व्यवस्था चरमराती जा रही है. सत्ता संरक्षित अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

नई दिल्ली: बिहार से बीजेपी के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि पटना में जिस तरह से इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह की हत्या हुई है, वह बहुत ही दुखद है. इस घटना से आम लोग भी दहशत में हैं. इस घटना से पूरा बिहार हिल गया है. रूपेश बहुत अच्छे व्यक्ति थे. सबसे मिल जुल कर रहते थे. घटना में शामिल लोगों को जल्द पुलिस गिरफ्तार करे.

'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बराबर पुलिस मुख्यालय जाते रहते हैं. पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हैं. लेकिन कई अधिकारी इन बैठकों को भी रूटीन बैठक मान लेते हैं. लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर उचित कार्रवाई होनी चाहिए.' - विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद

देखें वीडियो

'पुलिस में इच्छाशक्ति का अभाव'
विवेक ठाकुर ने कहा कि पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घटी है. पुलिस के तरफ से वादा किया जाता है कि नागरिकों को सुरक्षित रखा जाएगा, लेकिन इच्छाशक्ति का साफ अभाव दिख रहा है.

अपराधियों ने मारी 6 गोलियां
बता दें पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की मंगलवार को हत्या कर दी गई. बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या की है. बाइक सवार बदमाशों ने रूपेश सिंह पर 6 गोलियां चलाई. जो उनके सीने में और हाथ में लगी. घटना के बाद अपराधी फरार हो गए.

विपक्ष सरकार पर हमलावर
इस घटना के बाद से विपक्ष लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोल रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने तो कहा है कि बिहार में लगातार कानून-व्यवस्था चरमराती जा रही है. सत्ता संरक्षित अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.