ETV Bharat / state

Bihar Caste Census: 'मैं जदयू में रहूंगा या नहीं ये सीएम तय करेंगे, कोई दूसरा नहीं', संजय झा के बयान पर सांसद सुनील कुमार पिंटू - सांसद सुनील कुमार पिंटू

बिहार में जातीय जनगणना की रिपोर्ट को लेकर जदयू में अंतर कलह चल रही है. सांसद सुनील कुमार पिंटू ने तेली समाज के आंकड़ा पर सवाल उठाए तो मंत्री संजय झा ने सांसद के बीजेपी में जाने की बात कही. इस बयान को लेकर सांसद ने संजय सख्त तेवर में जवाब दिए.

सांसद सुनील कुमार पिंटू
सांसद सुनील कुमार पिंटू
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 15, 2023, 3:31 PM IST

सांसद सुनील कुमार पिंटू

पटनाः बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट के बाद जदयू में कलह देखने को मिल रही है. सांसद सुनील कुमार पिंटू ने तेली समाज के आंकड़ा को लेकर सवाल उठाया था. सांसद के इस बयान पर मंत्री संजय झा ने आरोप लगाया था कि सुनील कुमार भाजपा में जाना चाहते हैं. मंत्री के इस बयान पर सांसद ने सख्त तेवर में जवाब दिया है. सांसद का सीधा कहना है कि उनके बारे में कोई दूसरा फैसला करने वाला कौन हैं?

यह भी पढ़ेंः MP Sunil Kumar Pintu ने किया तेली समाज की 5% आबादी होने का दवा, जल्द ही पेश करेंगे सरकार को आंकड़ा

संजय झा के बयान का दिया जवाबः बिहार सरकार के मंत्री संजय झा के बयान पर सुनील कुमार पिंटू ने कहा जदयू में रहना है या नहीं रहना है, यह तो मुख्यमंत्री फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के एहसानमंद हैं कि जदयू में नहीं रहते हुए भी उन्हें बुलाकर टिकट दिया था. सासंद ने दावा किया है कि जदयू में बहुत उम्मीदवार थे, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें चुना. कहा कि उनके बारे में सीएम नीतीश कुमार के अलावा कोई दूसरा फैसला नहीं ले सकता है.

"तेली समाज की रिपोर्ट में त्रुटि है, जिसकी हमलोग जांच चाहते हैं और कोई बात नहीं है. मैं सीएम का एहसानमंद हूं कि उन्होंने मुझे बुलाकर टिकट दिया. मेरे बारे में फैसला सीएम लेंगे. दूसरा कोई (संजय झा) नहीं ले सकता है. मैं जदयू में रहूं या न रहूं ये फैसला सिर्फ सीएम नीतीश कुमार लेंगे." - सुनील कुमार पिंटू, सांसद, जदयू

आंकड़ा इकट्ठा करने में जुटे सांसदः सुनील कुमार पिंटू का कहना है कि हमारी आपत्ति तेली समाज को लेकर है. गिनती में कहीं ना कहीं त्रुटि हुई है या तो टोटलिंग में गलती हुई है. हमलोग चाहते हैं कि जांच हो. इसलिए हम लोगों ने तय किया है कि ब्लॉक स्तर पर तेली समाज का आंकड़ा इकट्ठा करेंगे और इसे मुख्यमंत्री को देंगे. हो सकता है 5% ज्यादा हो या कम हो, लेकिन मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात आनी चाहिए.

क्या बोले संजय झा? दरअसल, जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातीय जनगणना रिपोर्ट में तेली समाज के आंकड़ा पर सवाल उठाया था. उन्होंने ब्लॉक स्तर पर तेली समाज की काउंटिंग करने की तैयारी भी कर रहे हैं. पिछले दिनों सुनील कुमार पिंटू ने एक बैठक भी की है. इसी को लेकर जदयू नेताओं के तरफ से ही सुनील कुमार पिंटू को लेकर नाराजगी जताई गई है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बयान दिया था कि 'सुनील कुमार पिंटू बीजेपी से गाइड हो रहे हैं. वहीं से आए हैं वहीं जाना चाहते हैं.'

सीतामढ़ी से सांसद हैं सुनील कुमार पिंटूः तेली समाज से आने वाने सुनील कुमार पिंटू बिहार के सीतामढ़ी से सांसद और तेली समाज के संयोजक भी हैं. सीतामढ़ी से कई विधायक हैं, जो तेली समाज से आते हैं. यानि लोकसभा चुनाव में तेली समाज की भी अहम भूमिका रहने वाली है. इसलिए सांसद आंकड़ा को लेकर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन जदयू के नेताओं को यह बात नहीं पच रही है कि सांसद पार्टी में रहते हुए सरकार की रिपोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः

Caste Census Report: जदयू के सांसद और महासचिव ने जाति गणना के आंकड़ों को बताया गलत, नीतीश के सामने रखी ये मांग

Caste Census Report पर जदयू में भी बवाल, नीतीश के मंत्री ने जदयू सांसद पर भाजपा से गाइड होने का लगाया आरोप

सांसद सुनील कुमार पिंटू

पटनाः बिहार में जातीय गणना की रिपोर्ट के बाद जदयू में कलह देखने को मिल रही है. सांसद सुनील कुमार पिंटू ने तेली समाज के आंकड़ा को लेकर सवाल उठाया था. सांसद के इस बयान पर मंत्री संजय झा ने आरोप लगाया था कि सुनील कुमार भाजपा में जाना चाहते हैं. मंत्री के इस बयान पर सांसद ने सख्त तेवर में जवाब दिया है. सांसद का सीधा कहना है कि उनके बारे में कोई दूसरा फैसला करने वाला कौन हैं?

यह भी पढ़ेंः MP Sunil Kumar Pintu ने किया तेली समाज की 5% आबादी होने का दवा, जल्द ही पेश करेंगे सरकार को आंकड़ा

संजय झा के बयान का दिया जवाबः बिहार सरकार के मंत्री संजय झा के बयान पर सुनील कुमार पिंटू ने कहा जदयू में रहना है या नहीं रहना है, यह तो मुख्यमंत्री फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के एहसानमंद हैं कि जदयू में नहीं रहते हुए भी उन्हें बुलाकर टिकट दिया था. सासंद ने दावा किया है कि जदयू में बहुत उम्मीदवार थे, लेकिन सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें चुना. कहा कि उनके बारे में सीएम नीतीश कुमार के अलावा कोई दूसरा फैसला नहीं ले सकता है.

"तेली समाज की रिपोर्ट में त्रुटि है, जिसकी हमलोग जांच चाहते हैं और कोई बात नहीं है. मैं सीएम का एहसानमंद हूं कि उन्होंने मुझे बुलाकर टिकट दिया. मेरे बारे में फैसला सीएम लेंगे. दूसरा कोई (संजय झा) नहीं ले सकता है. मैं जदयू में रहूं या न रहूं ये फैसला सिर्फ सीएम नीतीश कुमार लेंगे." - सुनील कुमार पिंटू, सांसद, जदयू

आंकड़ा इकट्ठा करने में जुटे सांसदः सुनील कुमार पिंटू का कहना है कि हमारी आपत्ति तेली समाज को लेकर है. गिनती में कहीं ना कहीं त्रुटि हुई है या तो टोटलिंग में गलती हुई है. हमलोग चाहते हैं कि जांच हो. इसलिए हम लोगों ने तय किया है कि ब्लॉक स्तर पर तेली समाज का आंकड़ा इकट्ठा करेंगे और इसे मुख्यमंत्री को देंगे. हो सकता है 5% ज्यादा हो या कम हो, लेकिन मुख्यमंत्री के संज्ञान में यह बात आनी चाहिए.

क्या बोले संजय झा? दरअसल, जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातीय जनगणना रिपोर्ट में तेली समाज के आंकड़ा पर सवाल उठाया था. उन्होंने ब्लॉक स्तर पर तेली समाज की काउंटिंग करने की तैयारी भी कर रहे हैं. पिछले दिनों सुनील कुमार पिंटू ने एक बैठक भी की है. इसी को लेकर जदयू नेताओं के तरफ से ही सुनील कुमार पिंटू को लेकर नाराजगी जताई गई है. जल संसाधन मंत्री संजय झा ने बयान दिया था कि 'सुनील कुमार पिंटू बीजेपी से गाइड हो रहे हैं. वहीं से आए हैं वहीं जाना चाहते हैं.'

सीतामढ़ी से सांसद हैं सुनील कुमार पिंटूः तेली समाज से आने वाने सुनील कुमार पिंटू बिहार के सीतामढ़ी से सांसद और तेली समाज के संयोजक भी हैं. सीतामढ़ी से कई विधायक हैं, जो तेली समाज से आते हैं. यानि लोकसभा चुनाव में तेली समाज की भी अहम भूमिका रहने वाली है. इसलिए सांसद आंकड़ा को लेकर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन जदयू के नेताओं को यह बात नहीं पच रही है कि सांसद पार्टी में रहते हुए सरकार की रिपोर्ट पर सवाल उठा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः

Caste Census Report: जदयू के सांसद और महासचिव ने जाति गणना के आंकड़ों को बताया गलत, नीतीश के सामने रखी ये मांग

Caste Census Report पर जदयू में भी बवाल, नीतीश के मंत्री ने जदयू सांसद पर भाजपा से गाइड होने का लगाया आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.