पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (MP Shushil Kumar Modi) ने कहा कि कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐसा तिरस्कार किया कि इन दोनों को राष्ट्रीय राजनीति में अपनी औकात समझ में आ गई होगी. झेंप मिटाने के लिए लालू-नीतीश ने हवा में उठे हाथ मिलाते हुए अपनी तस्वीर जारी की.
ये भी पढ़ें- बोले सुशील मोदी- 'फतेहाबाद की रैली फ्लॉप, 5 पार्टी आए एक साथ, '43 MLA' वाले PM बनेंगे'
''सोनिया गांधी ने दोनों को मात्र 20 मिनट में निपटा कर कमरे से बाहर कर दिया, न इनके साथ फोटो खिंचवाई, न इन्हें दरवाजे तक आकर विदा करने लायक समझा. एक राज्य के वर्तमान और पूर्व मुख्यमंत्री के साथ मिलने आने पर ऐसी बेरुखी जाहिर करती है कि कांग्रेस को नीतीश कुमार और उनकी विपक्ष जोड़ो यात्रा बिल्कुल पसंद नहीं''- सुशील कुमार मोदी, राज्यसभा सांसद
बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस नीतीश कुमार की लाइन का समर्थन करती, तो पार्टी राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करने वाली "भारत जोड़ो यात्रा" क्यों जारी रखती?
उन्होंने कहा कि हरियाणा के फतेहाबाद की विपक्षी एकता रैली में आमंत्रित 17 शीर्ष नेताओं में से केवल पांच का शामिल होना और सोनिया के दरवाजे पर लालू-नीतीश का तिरस्कृत होना इस बात का संकेत है कि 2024 में कांग्रेस का हाथ इनके साथ नहीं है.
'पंजाब के सीएम गए, ना तो अरविंद केजरीवाल गए, ना पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी गईं, ना पूर्व सीएम अखिलेश गए, ना मायावती गईं. 17 दलों को एक जुट होना था, लेकिन मात्र 5 पार्टी एकत्रि हुईं. नीतीश कुमार की विपक्ष को एक जुट करने की हवा निकल गई, ये पीम पद के लिए चुनाव होगा ना की मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए चुनाव होना है. जिनके 43 विधायक हैं, वो पीएम बनने चलें.' - सुशील मोदी, बीजेपी राज्यसभा सांसद
सुशील मोदी ने फतेहाबाद रैली पर कसा तंज : बता दें कि रविवार को हरियाणा के फतेहाबाद में विपक्षी पावर दिखाने वाली रैली थी. इसी पर बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नीतीश कुमार, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि सभी पार्टियों के अपने-अपने राजनीतिक स्वार्थ हैं, वो कभी एक मंच पर एक साथ नहीं आ सकते. कभी ये लोग एक साथ रह ही नहीं सकते, सभी की अपनी-अपनी राजनीति है. वो चाह कर भी एक जुट नहीं होंगे. बीजेपी की 16 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. 303 लोकसभा सांसद बीजेपी के हैं. 12 राज्यों में हमारी पार्टी के मुख्यमंत्री है.