पटना(मसौढ़ी): राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में एक कंप्यूटर व्यवसायी को नकाबपोश बदमाशों ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बीते रात उसकी मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही व्यवसायी संघ से जुड़े लोग आक्रोशित हो उठे और दुकानें बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. इन सबके बीच सांसद रामकृपाल यादव (MP Ramkripal Yadav) पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.
यह भी पढ़ें: मसौढ़ी में घायल कंप्यूटर व्यवसायी की मौत, आक्रोशित दुकानदारों ने किया बाजार बंद
सांसद ने एसएसपी से की बात: सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि कितना भी कोई भी बड़ा अपराधी हो वह बख्शे नहीं जाएंगे. बीते शुक्रवार को एक युवक की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है, जो बेहद चिंताजनक है. मसौढी थाने से महज चंद दूरी पर यह घटना घटी है. यह पुलिस के लिए चुनौती भी है और शर्मनाक भी है. पुलिस को इसमें तत्परता दिखानी होगी और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करनी होगी. हमने एसएसपी बात कर कहा है की जल्द ही उन सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे डाले.
यह भी पढ़ें: पटनाः दुकान में घुसकर नकाबपोशों ने की दुकानदार से मारपीट, वारदात CCTV में कैद
पीड़ित परिवार से की मुलाकात: सांसद ने मृतक के परिवार से मिलकर सांत्वाना दी और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को मसौढी थाने से महज चंद कदम की दूरी पर अभियंता मार्केट में एक दुकानदार को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान राजकुमार केसरी के पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. व्यवसायी के मौत के बाद से स्थानीय लोग सड़कों पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP