पटना: मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय के स्टेशन रोड में गुरुवार को झोपड़ीनुमा दुकानों में आग लगने से आठ दुकानें जलकर राख हो गई. इस घटना में करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ था. वहीं, शुक्रवार को पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव उन सभी पीड़ित दुकानदारों से मिलने पहुंचे.
ये भी पढ़ें- घर में आग लगने से गिरा छप्पर, दबकर झुलसने से 3 बच्चों की मौत
सांसद रामकृपाल यादव ने उन सभी दुकानदार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही जल्द से जल्द सहायता राशि उपलब्ध करवाने की बात कही.
![MP Ramkripal Yadav met the aggrieved shopkeepers in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:48:14:1617376694_ramkirpal_02042021203214_0204f_1617375734_643.jpg)
जीआरपी ने पाया आग पर काबू
बता दें कि स्टेशन परिसर स्थित अधिकांश दुकानें फल और आलू-प्याज की थी. इसी में आग लग गई थी. हालांकि अगलगी की सूचना पर तारेगना जीआरपी की पूरी टीम सक्रिय हुई और पंपसेट चालू कर आग पर काबू पाया. मौके पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंची थी. दमकल ने भी आग पर काबू पाने में मदद की.
![MP Ramkripal Yadav met the aggrieved shopkeepers in patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/08:48:15:1617376695_ramkirpal_02042021203214_0204f_1617375734_686.jpg)
बहुत बड़ा हादसा टला
इस अगलगी की घटना में एक बहुत बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई. क्योंकि अगलगी वाले जगह के पास एक तेल की टंकी है. आशंका जताई जा रही है कि अगर उसमें आग लग जाती तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता.