ETV Bharat / state

पटना: सड़क खुलवाने को लेकर DM से मिले सांसद रामकृपाल यादव - दानापुर चांदमारी और साहपुर रोड

सेना की ओर से बंद दानापुर-चांदमारी और साहपुर रोड को खुलवाने के लिए सांसद रामकृपाल यादव ने डीएम कुमार रवि से मुलाकात की. जिलाधिकारी ने सांसद को आश्वासन दिया है कि इस ओर जरूरी कार्रवाई की जाएगी.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 10:35 PM IST

पटना: सेना की ओर से दानापुर चांदमारी रोड और साहपुर रोड को काफी पहले बंद किया गया था. इसको लेकर ग्रामीण लगातार आंदोलनरत है. वहीं, इस रास्ते को खुलवाने के लिए मंगलवार को सांसद रामकृपाल यादव की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने डीएम कुमार रवि से मुलाकात की. हिंदी भवन में सांसद और डीएम की बातचीत आधे घंटे तक चली. इस दौरान रामकृपाल यादव ने बताया कि डीएम कुमार रवि ने बैठक के बाद इस रास्ते को जल्द से जल्द खुलवाने का भरोसा दिया है.

patna
रामकृपाल यादव, सांसद, बीजेपी

'सेना ने किया रोड बंद'
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि 2018 में रक्षा मंत्री की ओर से लिखे गए पत्र में इस रास्ते को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अचानक से 2019 में सेना की तरफ से इन रास्तों को आम लोगों को विश्वास में लेकर बंद कर दिया गया. तब से अबतक लगातार इस रोड को खुलवाने के लिए किसान और आम लोग प्रयासरत हैं. बावजूद इसके इस रोड को नहीं खोला गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जल्द ही रास्ते को खुलवाने की करेंगे पहल- डीएम
रामकृपाल यादव ने कहा कि इस रास्ते को खुलवाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के साथ-साथ व्यक्तिगत तौर पर आग्रह भी किया है. वहीं, मंगलवार को इस रास्ते को खुलवाने के लिए डीएम से भी मुलाकात की है. जहां डीएम के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक हिंदी भवन में की गई. जिसमें सेना के अधिकारियों के साथ-साथ उस क्षेत्र के स्थानीय विधायक, मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. बैठक के बाद डीएम कुमार रवि ने बीआरसी के अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर बैठक शुरू की. जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द बैठक कर वह इस रास्ते को खुलवाने की पहल करेंगे.

पटना: सेना की ओर से दानापुर चांदमारी रोड और साहपुर रोड को काफी पहले बंद किया गया था. इसको लेकर ग्रामीण लगातार आंदोलनरत है. वहीं, इस रास्ते को खुलवाने के लिए मंगलवार को सांसद रामकृपाल यादव की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने डीएम कुमार रवि से मुलाकात की. हिंदी भवन में सांसद और डीएम की बातचीत आधे घंटे तक चली. इस दौरान रामकृपाल यादव ने बताया कि डीएम कुमार रवि ने बैठक के बाद इस रास्ते को जल्द से जल्द खुलवाने का भरोसा दिया है.

patna
रामकृपाल यादव, सांसद, बीजेपी

'सेना ने किया रोड बंद'
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि 2018 में रक्षा मंत्री की ओर से लिखे गए पत्र में इस रास्ते को खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अचानक से 2019 में सेना की तरफ से इन रास्तों को आम लोगों को विश्वास में लेकर बंद कर दिया गया. तब से अबतक लगातार इस रोड को खुलवाने के लिए किसान और आम लोग प्रयासरत हैं. बावजूद इसके इस रोड को नहीं खोला गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

जल्द ही रास्ते को खुलवाने की करेंगे पहल- डीएम
रामकृपाल यादव ने कहा कि इस रास्ते को खुलवाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री को पत्र लिखने के साथ-साथ व्यक्तिगत तौर पर आग्रह भी किया है. वहीं, मंगलवार को इस रास्ते को खुलवाने के लिए डीएम से भी मुलाकात की है. जहां डीएम के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक हिंदी भवन में की गई. जिसमें सेना के अधिकारियों के साथ-साथ उस क्षेत्र के स्थानीय विधायक, मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. बैठक के बाद डीएम कुमार रवि ने बीआरसी के अधिकारियों के साथ इस मामले को लेकर बैठक शुरू की. जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द बैठक कर वह इस रास्ते को खुलवाने की पहल करेंगे.

Last Updated : Jul 20, 2020, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.