ETV Bharat / state

CM नीतीश देंगे किसानों को नए साल का तोहफा, 6 महीने में बनेगा बेर्रा बराज- रामकृपाल यादव - बेर्रा बराज का निरीक्षण

सांसद रामकृपाल यादव ने मसौढ़ी पहुंच कर निर्माणाधीन बेर्रा बराज का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि छह महीने में किसानों को नई सौगात मिलेगी. जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बराज का उद्घाटन करेंगे. पढ़ें रिपोर्ट.

निरीक्षण
निरीक्षण
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 9:59 AM IST

पटना: मसौढ़ी (Masaurhi) के बेर्रा गांव में बन रहे बहुप्रतिक्षित बेर्रा बराज (Berra Dam) अब छह महीने में बन कर पूरी तरह तैयार हो जाएगा. बेर्रा बराज के निर्माण कार्य में कोरोना काल ने ब्रेक लगा दिया था. बता दें कि इस बराज के कार्य की समाप्ति का प्रस्तावित समय 5 अप्रैल 2020 ही था. इसको लेकर निर्माणाधीन बराज और कार्य में हो रही देरी का जायजा लेने के लिए पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (RamKripal Yadav) बराज स्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- हर बार तबाही की नई कहानी लिखती है कोसी, अरबों खर्च के बाद भी नतीजा 'जलप्रलय'

निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए सांसद रामकृपाल यादव ने जल संसाधन विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को युद्धस्तर पर कार्य करने की हिदायत दी. एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि सभी सिविल कार्य हो चुके हैं. सिर्फ गेट और कुछ कार्य बाकि हैं. छह महीने में बराज पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा. इस बराज से 13 हजार बीघा यानी 3187 हेक्टेयर में सिंचाई का लाभ मिलेगा. इस बराज से तकरीबन 50 गांव के असिंचित भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. जिसमें पटना जिले के मसौढ़ी, धनरुआ के अलावा जहानाबाद जिले के कई गांव शामिल होंगे.

'इस पूरे इलाके में तकरीबन 40 वर्षों से बराज का सपना अधूरा था, जो अब पूरा होने जा रहा है. 39,05,11,429 रुपए की लागत से इस बेर्रा बराज का निर्माण कार्य 6 अप्रैल 2018 को प्रारंभ हुआ था. 5 अप्रैल 2020 तक कार्य समाप्ति की तिथि थी. लेकिन करोना काल में कार्य बाधित रहा. अब छह महीने में बेर्रा बराज से सिचांई का लाभ लोग लेने लगेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन कर किसानों को नए साल में नया उपहार देंगे.' -रामकृपाल यादव, सांसद, पाटलिपुत्र

यह भी पढ़ें- गोपालगंज में बाढ़ से 6 पंचायतों के 21 गांव डूबे, 1000 लोगों को किया गया रेस्क्यू

पटना: मसौढ़ी (Masaurhi) के बेर्रा गांव में बन रहे बहुप्रतिक्षित बेर्रा बराज (Berra Dam) अब छह महीने में बन कर पूरी तरह तैयार हो जाएगा. बेर्रा बराज के निर्माण कार्य में कोरोना काल ने ब्रेक लगा दिया था. बता दें कि इस बराज के कार्य की समाप्ति का प्रस्तावित समय 5 अप्रैल 2020 ही था. इसको लेकर निर्माणाधीन बराज और कार्य में हो रही देरी का जायजा लेने के लिए पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव (RamKripal Yadav) बराज स्थल पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें- हर बार तबाही की नई कहानी लिखती है कोसी, अरबों खर्च के बाद भी नतीजा 'जलप्रलय'

निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए सांसद रामकृपाल यादव ने जल संसाधन विभाग के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर को युद्धस्तर पर कार्य करने की हिदायत दी. एग्जिक्यूटिव इंजीनियर ने कहा कि सभी सिविल कार्य हो चुके हैं. सिर्फ गेट और कुछ कार्य बाकि हैं. छह महीने में बराज पूरी तरह बन कर तैयार हो जाएगा. इस बराज से 13 हजार बीघा यानी 3187 हेक्टेयर में सिंचाई का लाभ मिलेगा. इस बराज से तकरीबन 50 गांव के असिंचित भूमि को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. जिसमें पटना जिले के मसौढ़ी, धनरुआ के अलावा जहानाबाद जिले के कई गांव शामिल होंगे.

'इस पूरे इलाके में तकरीबन 40 वर्षों से बराज का सपना अधूरा था, जो अब पूरा होने जा रहा है. 39,05,11,429 रुपए की लागत से इस बेर्रा बराज का निर्माण कार्य 6 अप्रैल 2018 को प्रारंभ हुआ था. 5 अप्रैल 2020 तक कार्य समाप्ति की तिथि थी. लेकिन करोना काल में कार्य बाधित रहा. अब छह महीने में बेर्रा बराज से सिचांई का लाभ लोग लेने लगेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसका उद्घाटन कर किसानों को नए साल में नया उपहार देंगे.' -रामकृपाल यादव, सांसद, पाटलिपुत्र

यह भी पढ़ें- गोपालगंज में बाढ़ से 6 पंचायतों के 21 गांव डूबे, 1000 लोगों को किया गया रेस्क्यू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.