पटना: दानापुर मंडल की ओर से यात्री सुविधा से संबंधित सराहनीय कार्य किया गया है. स्टेशन परिसर का विकास, एफओबी का निर्माण, स्वचालित एस्केलेटर्स, फूड कोर्ट, सोलर पैनल के जरिये स्टेशन परिसर की समुचित लाइटिंग, एलईडी लाइटिंग आदि से सम्बद्ध कार्य किये गये हैं.
शनिवार को सांसद रामकृपाल यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पाटलिपुत्र और दानापुर स्टेशनों पर पीपीई कियोस्क और आटोमेटिक वेंडिंग मशीन का शुभारंभ किया.
क्या कहते हैं सांसद
सांसद रामकृपाल यादव ने इस दौरान कहा कि हम सब के लिए यह गौरव का क्षण है. ऐसा भारतीय रेल में पहली बार किसी स्टेशन पर शुभारंभ किया गया है. यह सुविधा कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए दिए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही प्रदान की गई है.
24 घंटे उपलब्ध रहेगी सुविधा
लॉकडाउन में जहां बाजार और दुकान सीमित समय के लिए ही खुले रहते हैं. वहीं यह सुविधा 24 घंटे स्टेशन और प्लेटफार्म पर यात्रियों की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसमें यूवी लाइटिंग के जरिये संपर्क रहित थर्मल स्क्रीनिंग, इलेक्ट्रॉनिक भुगतान के साथ सामान्य भुगतान की सुविधा और 48 प्रकार के कोविड-19 से सम्बंधित सामान उपलब्ध हैं.
डिस्पोजेबल लिनन की सुविधा
आपातकाल में इस पीपीई कियोस्क मशीन में पल्स ऑक्सीमीटर, कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर सहित कई अन्य सामग्री भी मौजूद हैं. वहीं दूसरी ओर एवीएम से डिस्पोजेबल लिनन (बेडरोल सामग्री) की सुविधा प्रदान की गई है. जो पूर्णतया यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में लगाए गये हैं.