पटना: कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर बिहार में लगे लॉकडाउन के दौरान गरीबों और मजदूरों के बीच सरकार ने मुफ्त में 2 महीने का राशन देने का ऐलान किया है. ऐसे में सभी जन वितरण दुकानों में इन दिनों 2 महीने का राशन मुफ्त में दिया जा रहा है, जिसका जायजा लेने के लिए पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव मसौढ़ी अनुमंडल के पुनपुन पहुंचे.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: बिहार में 1 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
रामकृपाल यादव ने ग्राहकों से की बातचीत
जिले के पुनपुन में जन वितरण दुकान पर ग्राहकों से बातचीत कर उन्होंने कहा कि पैसा नहीं देना है, सरकार ने 2 महीने का राशन आप लोगों को मुफ्त में देने का निर्णय लिया है. पिछले साल जिस तरह से सरकार ने मुफ्त में राशन दिया था, इस बार भी सरकार ने प्रधानमंत्री कल्याण योजना और मुख्यमंत्री बिहार सरकार दोनों ने मिलकर 2 महीने का मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है. ऐसे में जो भी ग्राहक हैं, वह डीलर के दुकान पर जाएंगे मुफ्त में राशन लेंगे. इसके लिए पैसा नहीं देना है.
ये भी पढ़ें- मांझी का तंज- 'वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर तस्वीर लगाने का इतना ही शौक है, तो डेथ सर्टिफिकेट पर भी लगाएं'
''अपने संसदीय क्षेत्र में घूम-घूम कर सभी जगहों पर पीडीएस दुकानों पर जायजा ले रहा हूं और उन सभी ग्राहकों के बीच ये जागरूकता फैला रहा हूं कि सरकार ने इस बार 2 महीने का मुफ्त राशन देने का निर्णय लिया है, पैसा नहीं देना है. कहीं भी अगर डीलर पैसे मांगता है, तो ऐसे पीडीएस दुकानदारों पर कानूनी रूप से कठोर कार्रवाई की जाएगी.''- रामकृपाल यादव, सांसद, पाटलिपुत्र