ETV Bharat / state

अरवल की घटना को लेकर 'बिहार बचाओ पद-यात्रा' निकालेगी LJPR, चिराग पासवान का ऐलान - Etv Bharat Bihar

बिहार के अरवल में मां बेटी को जिंदा जलाने (Mother daughter burnt alive in Arwal) का मामला तूल पकड़ने लगा है. बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के खिलाफ लोजपा (रामविलास) बिहार बचाओ पद यात्रा निकालेगी. पार्टी की ओर से यह यात्रा 05 दिसंबर को निकाली जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

चिराग पासवान ने बिहार बचाओ पद-यात्रा का किया ऐलान
चिराग पासवान ने बिहार बचाओ पद-यात्रा का किया ऐलान
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 1:03 PM IST

पटनाः बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ 5 दिसंबर को बिहार बचाओ पद यात्रा (Bihar Bachao Padyatra) निकाली जाएगी. इसकी जानकारी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के ट्विटर हैंडल से दी गई है. दरअसल अरवल के परासी में छेड़खानी का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने मां-बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया था. जिसमें मां की मौत हो गई थी, वहीं 6 वर्षीय बेटी अस्पताल में इलाजरत है.

यह भी पढ़ेंः 'CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी पूरी तरह से फ्लॉप', चिराग पासवान का बड़ा हमला

पीड़िता से की थी मुलाकातः बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने पीएमसीएच पहुंचकर पीड़िता का हाल चाल जाना. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक मदद भी की. साथ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और प्रधान महासचिव संजय पासवान भी मौजूद थे. चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस भी पीएमसीएच पहुंचकर पीड़िता का हाल चाल जाना और सरकार को लेकर आपत्ति भी जताई.

10 दिनों में 10 हत्याः दरअसल, घटना का कारण राजनीतिक पार्टियां बिहार में बिगड़ती लॉ एंड ऑर्डर को मान रही है. बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर चिराग पासवान लगातार सरकार और नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जिस तरह से 10 दिनों के अंदर 10 हत्या की घटना घटित हुई थी. इसके बाद चिराग पासवान ने आरा शहर में पैदल मार्च भी निकाला था. वहीं अब अरवल में विरोध मार्च कर रहे हैं.

पटनाः बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ 5 दिसंबर को बिहार बचाओ पद यात्रा (Bihar Bachao Padyatra) निकाली जाएगी. इसकी जानकारी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के ट्विटर हैंडल से दी गई है. दरअसल अरवल के परासी में छेड़खानी का विरोध करने पर असामाजिक तत्वों ने मां-बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर जला दिया था. जिसमें मां की मौत हो गई थी, वहीं 6 वर्षीय बेटी अस्पताल में इलाजरत है.

यह भी पढ़ेंः 'CM नीतीश का ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबंदी पूरी तरह से फ्लॉप', चिराग पासवान का बड़ा हमला

पीड़िता से की थी मुलाकातः बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान (MP Chirag Paswan) ने पीएमसीएच पहुंचकर पीड़िता का हाल चाल जाना. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर आर्थिक मदद भी की. साथ में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और प्रधान महासचिव संजय पासवान भी मौजूद थे. चिराग पासवान के चाचा पशुपति पारस भी पीएमसीएच पहुंचकर पीड़िता का हाल चाल जाना और सरकार को लेकर आपत्ति भी जताई.

10 दिनों में 10 हत्याः दरअसल, घटना का कारण राजनीतिक पार्टियां बिहार में बिगड़ती लॉ एंड ऑर्डर को मान रही है. बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर चिराग पासवान लगातार सरकार और नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जिस तरह से 10 दिनों के अंदर 10 हत्या की घटना घटित हुई थी. इसके बाद चिराग पासवान ने आरा शहर में पैदल मार्च भी निकाला था. वहीं अब अरवल में विरोध मार्च कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.