पटना: राजधानी पटना में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस एएम अहमदी के निधन पर पटना हाईकोर्ट में शोकसभा आयोजित की जाएगी. सूचना है कि शनिवार 18 मार्च 2023 को दोपहर साढ़े बारह बजे से शोकसभा का आयोजन किया जाएगा. एसीजे जस्टिस सीएस सिंह के कक्ष में पूर्व चीफ जस्टिस ए एम अहमदी को श्रद्धांजलि अर्पण की जाएगी. जानकारी यह भी मिली है कि इस सभा के लिए हाईकोर्ट के महानिबंधक ने नोटिस जारी कर दी है.
ये भी पढे़ं- Patna High Court: फर्जी डिग्रियों पर नियुक्त शिक्षकों की बहाली पर सुनवाई, सरकार को समय सीमा निर्धारित करने का निर्देश
हाईकोर्ट में श्रद्धांजलि: जानकारी के मुताबिक दो मार्च को भारत के पूर्व चीफ जस्टिस ए एम अहमदी का निधन हो गया था. पटना हाईकोर्ट में उन्हें 18 मार्च 2023 शनिवार को श्रद्धांजलि अर्पित किया जाएगा. सामान्यत: हाईकोर्ट में सोमवार से शुक्रवार तक ही न्यायिक कार्य किया जाता है. शनिवार और रविवार को न्यायिक कार्य को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है.
4साल तक रहे मुख्य न्यायाधीश: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एएम अहमदी का गुरुवार को निधन हो गया. न्यायाधीश अहमदी ने 1994 से 1997 तक मुख्य न्यायाधीश के रुप में अपनी सेवा दी. उन्होंने अहमदाबाद के सिटी सिविल और न्यायालय में न्यायाधीश के रूप में अपने कैरियर की शुरुआत की थी. जानकारी है कि अहमदी एकमात्र मुख्य न्यायाधीश थे. जो भारतीय न्यायपालिका के निम्न से उच्च पद पर पहुंचने के लिए कम रैंक से शुरुआत की थी.
किए गए विश्व बैंक में आमंत्रित: बताया जाता है कि न्यायमूर्ति अहमदी को भारत ही नहीं दुनिया भर में एक सम्मानित न्यायविद के रुप में जाना जाता था. उनके न्याय को देखते हुए विशेष परियोजनाओं का नेतृत्व करने के लिए यूएनओ के साथ ही विश्व बैंक में आमंत्रित किया गया था. उन्हें कई प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा भी गया था.
कई कानूनों की थी विस्तृत जानकारी: उन्होंने प्रतिष्ठित भारतीय विश्वविद्यालय से डॉक्टर ऑफ लॉ की डिग्री भी प्राप्त की थी. इसके अलावे उन्होंने पथप्रदर्शक निर्णयों को लिखा था. जानकारी है कि उन्हें संवैधानिक कानून से लेकर मानवाधिकार में विशेषज्ञ की पदवी दी जाती थी. इसके साथ ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, केंद्र-राज्य और अंतरराज्यीय संबंधों के साथ ही आपराधिक कानूनों की विस्तृत जानकारी थी. यहीं नहीं उन्होंने एएमयू के कुलाधिपति का पद भी संभाला.