ETV Bharat / state

Patna News: एफडीडीआई पटना और निफ्ट पटना के बीच MOU, अवसरों का खुलेगा नया द्वार - ईटीवी भारत बिहार

राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित एफडीडीआई कैंपस में एफडीडीआई पटना और निफ्ट पटना के बीच समझौता हुआ. शिक्षा अनुसंधान एवं संकाय आदान प्रदान कार्यक्रम के काम दोनों संस्थान मिलकर करेगी.

एफडीडीआई पटना और निफ्ट पटना के बीच MOU
एफडीडीआई पटना और निफ्ट पटना के बीच MOU
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 6:05 PM IST

देखें वीडियो

पटना: भारत सरकार का फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) पटना ने शिक्षा, अनुसंधान कार्यक्रमों और संकाय आदान-प्रदान में संस्थागत सहयोग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) पटना के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है. इस समझौते का प्राथमिक उद्देश्य उच्चतम मानक के शिक्षण और अनुसंधान को सुनिश्चित करना है.

पढ़ें- NIFT Entrance Exam 2023: पटना NIFT में नामांकन के लिए आयोजित टेस्ट में शामिल हुए 700 छात्र

एफडीडीआई पटना और निफ्ट पटना के बीच MOU: साथ ही संयुक्त शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यक्रमों के साथ-साथ सहयोगात्मक अनुसंधान को सुनिश्चित करने के लिए एफडीडीआई पटना और निफ्ट पटना में संकाय सदस्यों और छात्रों को शामिल करते हुए सामूहिक और सहयोगात्मक शिक्षण और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देना है. समझौता हस्ताक्षर समारोह एफडीडीआई पटना परिसर में सम्पन्न हुआ.

कई तरह की मिलेगी सुविधा: इसमें दोनों संस्थानों की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया. एमओयू पर एफडीडीआई पटना के परिसर प्रभारी संजीव कुमार मिश्रा और निफ्ट पटना के निदेशक प्रो. कर्नल राहुल शर्मा ने एफडीडीआई सचिव कर्नल पंकज कुमार सिन्हा और सम्मानित संकाय सदस्यों और अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किया. यह समझौता ज्ञापन फुटवियर, फैशन, रिटेल और लेदर के वस्तुओ के विषयों में छात्रों, विद्वानों और संकाय के आदान-प्रदान की सुविधा भी प्रदान करेगा.

'अवसरों का खुलेगा नया द्वार': दोनों संस्थान भाग लेने और संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, बैठकें आयोजित करने, अनुसंधान प्रस्ताव प्रस्तुत करने और छात्रों और विद्वानों को अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रदान करने पर सहमत हुए हैं. वहीं एफडीडीआई पटना के सचिव कर्नल पंकज कुमार सिन्हा ने उल्लेख किया कि एफडीडीआई पटना और निफ्ट पटना के बीच समझौता ज्ञापन दोनों संस्थानों के बीच सहयोग की सुविधा प्रदान करेगा, जो अंततः अंतर अनुशासनात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के अलावा डिजाइन और प्रबंधन में पेशेवर विकास को बढ़ावा देगा. वहीं इस मौके पर निफ्ट पटना के निदेशक प्रो. कर्नल राहुल शर्मा ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताया है क्योंकि यह दोनों संस्थानों के लिए अवसरों का एक नया द्वार खोलेगा.

"तेजी से विकास के इस युग में, ऐसे अवसर वे सीढ़ियां हैं जो हमारे देश में शिक्षा की समग्र गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं. साथ ही छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान कर सकते हैं. दोनों संस्थाओं का उद्देश्य फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम करना है और इसी को लेकर दोनों संस्थाओं के बीच समझौता हुआ है जिससे और छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा."- प्रो. कर्नल राहुल कुमार सिन्हा, निर्देशक,निफ्ट पटना बिहार

देखें वीडियो

पटना: भारत सरकार का फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (FDDI) पटना ने शिक्षा, अनुसंधान कार्यक्रमों और संकाय आदान-प्रदान में संस्थागत सहयोग के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) पटना के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया है. इस समझौते का प्राथमिक उद्देश्य उच्चतम मानक के शिक्षण और अनुसंधान को सुनिश्चित करना है.

पढ़ें- NIFT Entrance Exam 2023: पटना NIFT में नामांकन के लिए आयोजित टेस्ट में शामिल हुए 700 छात्र

एफडीडीआई पटना और निफ्ट पटना के बीच MOU: साथ ही संयुक्त शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यक्रमों के साथ-साथ सहयोगात्मक अनुसंधान को सुनिश्चित करने के लिए एफडीडीआई पटना और निफ्ट पटना में संकाय सदस्यों और छात्रों को शामिल करते हुए सामूहिक और सहयोगात्मक शिक्षण और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देना है. समझौता हस्ताक्षर समारोह एफडीडीआई पटना परिसर में सम्पन्न हुआ.

कई तरह की मिलेगी सुविधा: इसमें दोनों संस्थानों की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया. एमओयू पर एफडीडीआई पटना के परिसर प्रभारी संजीव कुमार मिश्रा और निफ्ट पटना के निदेशक प्रो. कर्नल राहुल शर्मा ने एफडीडीआई सचिव कर्नल पंकज कुमार सिन्हा और सम्मानित संकाय सदस्यों और अधिकारियों की उपस्थिति में हस्ताक्षर किया. यह समझौता ज्ञापन फुटवियर, फैशन, रिटेल और लेदर के वस्तुओ के विषयों में छात्रों, विद्वानों और संकाय के आदान-प्रदान की सुविधा भी प्रदान करेगा.

'अवसरों का खुलेगा नया द्वार': दोनों संस्थान भाग लेने और संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, बैठकें आयोजित करने, अनुसंधान प्रस्ताव प्रस्तुत करने और छात्रों और विद्वानों को अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रदान करने पर सहमत हुए हैं. वहीं एफडीडीआई पटना के सचिव कर्नल पंकज कुमार सिन्हा ने उल्लेख किया कि एफडीडीआई पटना और निफ्ट पटना के बीच समझौता ज्ञापन दोनों संस्थानों के बीच सहयोग की सुविधा प्रदान करेगा, जो अंततः अंतर अनुशासनात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के अलावा डिजाइन और प्रबंधन में पेशेवर विकास को बढ़ावा देगा. वहीं इस मौके पर निफ्ट पटना के निदेशक प्रो. कर्नल राहुल शर्मा ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताया है क्योंकि यह दोनों संस्थानों के लिए अवसरों का एक नया द्वार खोलेगा.

"तेजी से विकास के इस युग में, ऐसे अवसर वे सीढ़ियां हैं जो हमारे देश में शिक्षा की समग्र गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं. साथ ही छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान कर सकते हैं. दोनों संस्थाओं का उद्देश्य फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में काम करना है और इसी को लेकर दोनों संस्थाओं के बीच समझौता हुआ है जिससे और छात्र-छात्राओं को फायदा मिलेगा."- प्रो. कर्नल राहुल कुमार सिन्हा, निर्देशक,निफ्ट पटना बिहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.