पटना: बिहार एसटीएफ (Bihar STF Arrested Motihari Notorious) को बड़ी सफलता मिली है. विशेष टीम के द्वारा मोतिहारी जिला के कुख्यात वांछित अपराधी राजा सोनार (Criminal Raja Sonar Arrested) पिता स्वर्गीय लाल बाबू साह को गिरफ्तार किया गया है. राजा सोनार को टीम ने मुजफ्फरपुर से पकड़ा है. इसके खिलाफ मोतिहारी थाने में कांड संख्या 296/19 के तहत मामला दर्ज था.
पढ़ें- Inside Story : सिवान में एके-47 से गैंगवार की आशंका, क्यों टारगेट पर खान ब्रदर्स ?
मोतिहारी का कुख्यात गिरफ्तार: पुलिस ने उसके खिलाफ मोतिहारी के छतौनी और मुफसिल थानों में मामला दर्ज किया था. उसके खिलाफ वर्ष 2010 में ही मामला दर्ज किया गया था. वहीं एक अन्य मामला वर्ष 2019 में दर्ज हुआ था. 9 जुलाई 2019 को धारा 392 के तहत मुजफ्फरपुर जिला के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र से उसकी गिरफ्तारी की गयी है. अपराधी राजा सोनार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर मिली सफलता: दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर आज एसटीएफ की विशेष टीम के द्वारा उसकी गिरफ्तारी की गई है. फरार कुख्यात वांछित अपराधी की तलाश एसटीएफ को कई दिनों से थी. आखिरकार इसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
पढ़ें- सिवान में फिर गूंजी AK-47, एक की मौत, 4 घायल... निशाने पर थे निर्दलीय उम्मीदवार रईस खान
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP