पटना: राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र (Pirbahore police station area) में स्थित काली घाट (Kali Ghat) के समीप घरेलू कलह से परेशान एक वृद्ध मां और बेटे ने गंगा में छलांग लगा दी. स्थानीय लोगों ने दोनों को गंगा में कूदता देख बचाने का प्रयास किया और दोनों को नदी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. वहीं पीएमसीएच (PMCH) में इलाज के दौरान बेटे ने भी दम तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें:दंपति के बीच रोज होते थे झगड़े.. पत्नी से तंग आकर फांसी पर झूल गया पति
मृत महिला की पहचान खेमनीचक निवासी 80 वर्षीय कमला देवी और उसके बेटे 35 वर्षीय संजय उर्फ अमन के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि संजय का पत्नी से विवाद चल रहा था. इसी से परेशान होकर दोनों गंगा में कूदने की बात स्वजनों को बोलकर घर से निकले थे.
जानकारी के मुताबिक संजय अपनी मां कमला देवी के साथ खेमनीचक के मंगल चौक इलाके में किराए के मकान में रहता था. वह बिजली मिस्त्री का काम करता था. उसकी शादी बाढ़ की रहने वाली सुनीता देवी से हुई थी. जिसके बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था. धरेलू विवाद के कारण सुनीता देवी करीब डेढ़ वर्ष से अपने बेटे के साथ मायके में रह रही है.
बताया जा रहा है कि घरेलू कलह से परेशान होकर संजय अपनी मां कमला देवी के साथ शनिवार की सुबह करीब 10 बजे घर से निकला था. उसने फोन कर रामपुर निवासी बहन शकुंतला देवी को सोनपुर पुल से गंगा में कूदकर जान देने की बात कही थी. इसकी जानकारी मिलते ही शकुंतला देवी सोनपुर पुल पहुंची और अपने भाई को फोन किया तो फोन पर भाई ने बताया कि वह कृष्णा घाट पर है.
संजय की बहन जब तक कृष्णा घाट पहुंची तब तक संजय कालीघाट पहुंच चुका था. शकुंतला देवी शाम में स्वजनों की तलाश में काली घाट पर भटक रही थी. तभी लोगों ने उन्हें बुजुर्ग महिला और एक शख्स के गंगा में डूबने की बात बताई. मां और भाई का शव देखते ही वह अवाक रह गईं. उधर घटना की जानकारी मिलते ही खेमनीचक इलाके में मातम पसर गया. मां बेटे द्वारा उठाए गए इस कदम से पड़ोसी भी भौंचक थे.
बताया जाता है कि गंगा में कूदने के पहले दोनों ने कोई जहरीला पदार्थ भी खाया था. पुलिस ने दोनों शव को जब्त कर उसे पोस्टमार्टम के लिये पीएमसीएच भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पीरबहोर थाना प्रभारी सबीह उल हक ने बताया कि स्वजनों से पूछताछ की जा रही है. पोस्टमार्टम के लिए दोनों शवों को भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:VIDEO: सुसाइड करने से पहले बोला- 'मां.. लड़की के चलते नहीं मर रहा हूं...'