पटना: जिले के दानापुर रेलवे के न्यू कॉलोनी में दिनदहाड़े तीन लाख के गहने सहित 70 हजार नकद की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही जरूरी कागजात को भी चोर अपने साथ ले गए. फिलहाल पुलिस घटना स्थल पर जांच में जुट गई है.
इंस्पेक्टर के घर चोरी
दानापुर खगौल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े रेलवे न्यू कॉलोनी में चोरों ने 70 हजार नगद समेत लगभग तीन लाख के जेवरात और जरूरी कागजात को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने बंद घर का ताला और खिड़की तोड़कर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया है. 218 सीडी में रहने वाले चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर नीलेश शर्मा और उनका परिवार पिछले एक साल से क्वार्टर में रह रहा है. उनकी मां और भाई परिवार में मौसी के घर सदीसोपुर गए हुए थे. नीलेश अपने ड्यूटी के लिए निकलते समय घर को बंद कर चाभी अपने पड़ोसी को दे जाते हैं. वहीं जब निलेश खाना खाने के लिए घर पहुंचे तो, घर के अंदर में सामान बिखरा पड़ा हुआ था.
जांच में जुटी पुलिस
निलेश के घर से सारे जेवर और दूसरे लॉकर में रखा लगभग 70,000 नगद गायब था. इसके साथ ही जरूरी कागजात भी गायब थे. नीलेश ने बताया कि मेरी मां और भाई परिवार में मौसी के घर हुए थे. वह जब ड्यूटी के लिए निकले तो सब चीजे अपने जगह रखी हुई थी. हालांकि इसकी सूचना खगौल थाने में दे दी गई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.