पटना: पटना से सटे मसौढ़ी प्रखंड के जगदीशपुर गांव (Jagdishpur Village Of Masaurhi Block In Patna) के बगल से एक आहर गुजरी है. जिसका पानी ओवरफ्लो होकर किसानों की खेतों में आ गया है. जिससे पूरा खेत जलमग्न हो गया है. तकरीबन 10 एकड़ खेत जलमग्न हो चुका है. जिससे तकरीबन 20 किसान इस बार भी अपनी-अपनी खेतों में फसल नहीं उगा सके हैं. जिसके कारण सभी किसान परेशान और हताश हैं. खेती नहीं होने से किसानों के सामने भूखमरी की स्थिति आ गई है.
ये भी पढ़ें- बेतिया ग्राउंड रिपोर्ट: बाढ़ से बेहाल गन्ना किसान, खेतों में घुसा पानी
किसानों की जमीन में घुसा पानी : मिली जानकारी के अनुसार किसानों के सामने खेती करने पर ही संकट पर आ गया है. इसको लेकर लगातार पंचायत के मुखिया और अंचलाधिकारी से गुहार लगा रहे हैं, कि आहर पाइन की पानी की निकासी की जाए. जगदीशपुर गांव के सुबोध सिंह, रंजीत सिंह, चंद्रमोहन पटेल समेत कई किसान खेती करने में असमर्थ हैं. बताया जाता है कि पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों मछली उत्पादन बहुत तेजी से चल रहा है.
किसान खेती करने में असमर्थ : अंचलाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि- 'कई संभ्रांत लोग अपनी खेतों में मछली का तालाब खुदवा दिए हैं. जिससे पानी लगातार आहार के पानी में जा रहा है और वह पानी ओवर फ्लो होकर के छोटे-बड़े किसानों के खेतों में पहुंच गया है. जिसके कारण पूरा खेत जलमग्न हो जा रहा है और खेती चौपट हो चुकी हैं. पंचायत स्तरीय जल जीवन हरियाली के तहत आहर पाइन के उड़ाही का कार्य चल रहा है. ऐसे में जगदीशपुर गांव में भी आहर की उड़ाही होनी है. जहां-जहां जगह स्थल चिन्हित किया गया है, वहां उड़ाही का कार्य चल रहा है. बहुत ही जल्द वहां पर भी उड़ाही की जाएगी.