ETV Bharat / state

COVID-19 को लेकर CM नीतीश ने  विधानसभा अध्यक्ष से ऑल पार्टी कमिटी बनाने का दिया सुझाव

बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र आज राजधानी के ज्ञान भवन में आयोजित किया जा रहा है. इसके लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के आरंभिक संबोधन से बैठक शुरू हुई.

Monsoon session of Bihar Legislature starts at 11 am in gyan bhawan
Monsoon session of Bihar Legislature starts at 11 am in gyan bhawan
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 9:21 AM IST

Updated : Aug 3, 2020, 5:28 PM IST

पटना: आज से बिहार विधानमंडल का एकदिवसीय मानसून सत्र राजधानी के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में आयोजित हुआ. बिहार विधान मंडल भवन के बाहर पहली बार हुआ. ये आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. ज्ञान भवन के पहले तल पर बिहार विधान परिषद, जबकि दूसरे तल पर स्थित प्रेक्षागृह में विधान सभा की बैठक हुई.

  • एक दिवसीय मॉनसून सत्र में 13 विधेयक पारित हुए.
  • बिहार विनियोग विधेयक 2020 विधान परिषद से पारित हुआ.

क्या बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार:-

  • कोरोना को लेकर सरकार से जो भी संभव है, सब किया जा रहा है.
  • लगातार टेस्ट बढ़ाया जा रहा है.
  • 26 मार्च को जब विधानसभा को स्थगित किया था तब कोरोना की यह स्थिति नहीं थी.
  • बिहार आबादी के घनत्व के कारण परेशानी है, लेकिन हर तरह की व्यवस्था की जा रही है.
  • मुख्यमंत्री ने कहा जिस प्रकार से केस मिल रहा है, चुनाव को लेकर क्या होगा यह चुनाव आयोग तय करेगा.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कई लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
  • मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से आल पार्टी कमिटी बनाने का सुझाव दिया. 15 दिन में बैठक बुलाने के लिये कहा.
  • जब भी बैठक हो वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से नेता प्रतिपक्ष को जोड़िए.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि जब चुनाव हो देखा जाय, लेकिन सब मिलकर हम लोग बिहार के लोगों की जान बचाने के लिये काम किया.

क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय:-

  • स्वास्थ्य मंगल पांडेय ने कहा नेता विरोधी दल जो भी प्रश्न करेंगे उसका जवाब देंगे.
  • तेजस्वी ने पूछा तीन तीन प्रधान सचिव को क्यों बदले गए?
  • मंगल पांडेय ने कहा आरटीपीसी से 72 % टेस्ट हुआ.
  • मंगल पांडेय ने कहा कि डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी जान लगा कर लोगों को बचा रहे हैं.
  • सरकार ने एक महीने का प्रयोत्सहन राशि देने का फैसला किया गया.
  • नेता प्रतिपक्ष जो भी सुझाव देंगे उस पर काम करेंगे.
Bihar Legislature
सदन की कार्यवाही.

RJD नेता विधानसभा अध्यक्ष के सामने पहुंचे

  • बीजेपी ने कहा कोरोना फैलाने में लगे हैं विपक्ष लोग
  • विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के समझाने पर विपक्ष के सदस्य अपने स्थान पर बैठे.
  • उससे पहले आरजेडी के सदस्य और बीजेपी मंत्री के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुआ.
  • तेजस्वी ने कहा यदि जल संसाधन मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री या फिर पथ निर्माण मंत्री दोषी हैं तो करवाई करें.
  • तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से जवाब देने की मांग की.
  • तेज प्रताप नीतीश कुमार से कह रहे हैं 'डर गए चाचा जी.'

विधानपरिषद की कार्यवाही:-

  • विधानपरिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित.
  • एक दिवसीय मानसून सत्र में 13 विधेयक पारित हुये.
  • 195वें वर्षाकालीन सत्र का समापन.
  • इस सत्र में कुल 126 प्रश्न आये.
  • जिसमे 120 प्रश्नों की स्वीकृत हुई, ध्यानाकर्षण.

सदन में तेजस्वी यादव ने क्या कहा: -

  • पिछले दिनों केंद्र कि टीम ने जो रिपोर्ट दी, उसमें साफ लिखा है कि बिहार सरकार कोराना पर कोई खर्च नहीं कर रही. डॉक्टर कोराना मरीजों को नहीं देख रहे हैं: तेजस्वी
  • तेजस्वी यादव ने कहा- जिसके घर में दो मुख्यमंत्री रहा है, मैं डिप्टी सीएम रहा, अब नेता प्रतिपक्ष भी हूं. मुझे किसी चीज का लोभ नहीं है. 20 साल का अनुभव हो गया.
  • तेजस्वी ने कहा- मुख्यमंत्री एक बार भी नहीं निकले, हेलीकॉप्टर से ही घूम आते.
  • बिहार का आपदा मंत्री कौन है लोगों कई नहीं पता. आपदा के समय भी तो दिखना चाहिए. यहां तक कि विधायकों को भी नहीं पता होगा कौन हैं आपदा मंत्री? : तेजस्वी
    Bihar Legislature
    सदन में बोलते तेज्सवी यादव.
  • तेजस्वी यादव और मंगल पांडेय के बीच तीखी बहस. तेजस्वी ने कहा, चार महीने बाद एनएमसीएच जाने की याद आई.
  • मंगल पाण्डेय का तेजस्वी को जबाव- आप नेता प्रतिपक्ष है, एक बार भी एनएमसीएच नहीं गए.
  • कोरोना रिपोर्ट पर तेजस्वी ने कहा, बिना जांच कराए भी पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है. एंटीजन टेस्ट सफल नहीं है. बिना जांच कराए मंगल पाण्डेय जी का पॉजिटिव आ जाएगा.
  • तेजस्वी ने नीतीश कुमार से हाथ जोड़ कर आप बाहर निकलिए लोगों को बचाइए.

सदन में उपमुख्यमंत्री मोदी ने क्या कहा:

  • कोरोना के मामले अर्थव्यस्था में भारी कमी हुई.
  • कई राज्यों में वेतन और पेंशन में कमी की है.
  • बिहार सरकार ने सरकारी कर्मियों को पूरा वेतन और पेंशन दिया है.
  • 4 महीने में करीब 3 हजार करोड़ कर्ज के ब्याज दिया.
  • 3 महीने में 21 हजार 676 करोड़ खर्च बिहार सरकार ने किया.
  • कोरोना संक्रमण के दौरान बिहार पहला राज्य है, जिसने डॉक्टरों और पारामेडिकल स्टॉफ को एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया है.
  • 252 करोड़ बजट में इसका प्रावधान किया है.
  • राज्य के सकल घरेली उत्पाद के 3% कर्ज राज्य सरकार ले सकती है.
  • बिहार 22 हजार 500 करोड़ कर्ज ले सकते है.
  • भारत सरकार से बिहार ने कर्ज ज्यादा देने की बात कही है.
  • बिहार में राजस्व संग्रहण में भारी कमी आई है.
  • 26 हजार करोड़ बिहार की गरीब जनता मदद केंद्र और राज्य सरकार ने मिल कर खर्च किया है.
  • बिहार सरकार राज्य में काम कर रहे कांट्रेक्टर्स के भुगतान समय पर करेगी, ताकि विकास का काम नही रुके.
  • कर्ज लेना अपराध नही है: सुशील मोदी
    Bihar Legislature
    सदन में बोलते सुशील मोदी
  • राज्य के विकास के लिये कर्ज लिया जायेगा.
  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में उठाया सुशांत सिंह आत्महत्या का मामला
  • तेजतस्वी ने कहा- बिहार ही नहीं, पूरा हिन्दुस्तान जानना चाहता है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ
  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजगीर में बन रहे फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह के नाम पर करने की भी मांग की.
  • बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान बीजेपी विधायक नीरज सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला उठाया, सीबीआई जांच कराने की मांग की.
  • एलजेपी के विधान परिषद सदस्य और सुशांत की भाभी ने की मांग, नूतन सिंह ने विधान परिषद में उठाई सीबीआई जांच की मांग.
  • बाढ़ से टूटे तटबंधों की जांच के लिए कमिटी बननी चाहिए- आरजेडी
  • सरकार को इन चीजों से अपनी जिम्मेवारी से नहीं भागना चाहिये
  • उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार कराधान विधि संशोधन विधेयक 2020 विधानसभा में पेश किया स्वीकृत
  • राजद सदस्य रामबली सिंह पहली बार सदन में बोल रहे हैं
  • कोरोना महामारी पर नियंत्रण में सरकार विफल हो गई
  • कोरोना से जुड़े आंकड़ों को गिनाकर कहा- बिहार कई राज्यों से कई मामलों में पिछड़ गया है
  • मंत्री बिजेंद्र यादव ने बिहार मद्य निषेध और उत्पाद संशोधन विधेयक 2020 विधान सभा में पेश किया, स्वीकृत
  • पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने विधानसभा में बिहार लॉक कार्य संविदा विवाद मध्यस्थम न्यायाधिकरण संशोधन विधेयक 2020 पेश किया, स्वीकृत
  • एमएलसी रामबली सिंह ने सुनाई आपबीती- कोरोना की जांच कराने के लिये मैंने पटना सिविल सर्जन को फोन किया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया
  • राजवंशी नगर सरकारी अस्पताल में लाइन लगाकर जांच कराया और पैरवी करने पर 4 दिन के बाद जांच रिपोर्ट मिली
  • इसी से राज्य में स्वास्थ्य विभाग की दशा दिखती है
  • कोरोना इलाज के दौरान मरीजों के इलाज की वीडियोग्राफी की जाये
  • राजस्व भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने विधानसभा में बिहार कृषि भूमि संशोधन विधेयक 2020 किया पेश, स्वीकृत
  • मंत्री प्रमोद कुमार ने विधानसभा में ठेका श्रम संशोधन विधेयक 2020 पेश किया, स्वीकृत
  • मंत्री प्रमोद कुमार ने औद्योगिक विवाद संशोधन विधेयक विधानसभा में पेश किया, स्वीकृत
  • प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने विधानसभा में कारखाना संशोधन विधेयक 2020 पेश किया
  • श्याम रजक नहीं आए हैं सदन में उनके स्थान पर प्रभारी मंत्री के रूप प्रमोद कुमार पेश कर रहे हैं, उद्योग विभाग से संबंधित तीन विधेयक पेश किया गया.
  • मानसून सत्र में विधानसभा में 11 संशोधन विधेयक पेश किया गया.
  • बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू
  • सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शुरू की कार्यवाही
  • बिहार परिषद में 9 नये निर्वाचित सदस्यों को सदन की ओर से सभापति ने दी बधाई
  • राजद सदस्य रामचंद्र पूर्वे और कांग्रेस सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने कोरोना और बाढ़ के संबंध में उठाये सवाल
  • विजय चौधरी ने कहा 100 साल से जब से विधानसभा का भवन बना तब से सदन की कार्यवाही वहीं होती रही
  • कोरोना के कारण 100 साल में पहली बार विधानसभा से बाहर कार्यवाही हो रही है
  • कोविड 19 से लड़ने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को हर संभव सुविधा दी जा रही है
  • एक ओर कोविड 19 और दूसरी ओर बाढ़ का प्रकोप राज्य की जनता की परीक्षा ले रही है
  • राज्य सरकार 2.5 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य रखा हैं
  • इससे राज्य में हरियाली परत क्षेत्र में इजाफा होगी
  • वर्ष 2022 के अंत तक 17% हरियाली इलाका हो जाएगा
  • उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने 2020-21 प्रथम अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा
  • स्वास्थ्य मंत्री से विपक्ष ने पूछे कई सवाल
  • कोरोना महामारी के संबंध में राहुल गांधी ने फरवरी में ही सरकार को सचेत किया था- कांग्रेस
  • वामदल के नेताओं ने खड़े होकर शुरू की नारेबाजी
  • बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू
  • CM नीतीश पहुंचे ज्ञान भवन
  • वामपंथी दलों के विधायक बाढ़ और कोरोना में चुनाव कराने का कर रहे हैं विरोध
  • मानसून सत्र के लिए ज्ञान भवन पहुंचे कई विधायक

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई नियमों के पालन को लेकर इस बैठक का आयोजन ज्ञान भवन में किया जा रहा है. वहीं, विधानमंडल के मानसून सत्र के संचालन को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. इस दौरान ज्ञान भवन परिसर, विधानमंडल परिसर के रूप में तब्दील नजर आएगा.

11 बजे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के आरंभिक संबोधन से बैठक शुरू होगी. दोनों सदनों में राजकीय विधायक और राजकीय कार्ड सदन पटल पर रखे जाएंगे. वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी सदन पटल पर रखा जाएगा. बेबी रानी के अनुरूप विनियोग विधेयक को लेकर सरकार को राशि के खर्च की अनुमति सदन से मिलेगी.

कार्यवाही 4 घंटे चलने की उम्मीद
16वीं विधानसभा के सत्र को लेकर ज्ञान भवन परिसर में निचले तल पर कार्यकारी सभापति, विपक्षी नेता, कार्यकारी सचिव, जबकि दूसरे तल पर विधानसभा अध्यक्ष, सदन के नेता, उपमुख्यमंत्री, नेता विपक्ष, संसदीय कार्य मंत्री और विधानसभा के कार्यकारी सचिव का कक्ष बनाया गया है. गेट पर ही सैनिटाइजर, मास्क समेत तमाम ऐतिहातिक व्यवस्था होगी. विधानसभा की कार्यवाही करीब 4 घंटे चलने की उम्मीद है.

पटना: आज से बिहार विधानमंडल का एकदिवसीय मानसून सत्र राजधानी के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में आयोजित हुआ. बिहार विधान मंडल भवन के बाहर पहली बार हुआ. ये आयोजन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. ज्ञान भवन के पहले तल पर बिहार विधान परिषद, जबकि दूसरे तल पर स्थित प्रेक्षागृह में विधान सभा की बैठक हुई.

  • एक दिवसीय मॉनसून सत्र में 13 विधेयक पारित हुए.
  • बिहार विनियोग विधेयक 2020 विधान परिषद से पारित हुआ.

क्या बोले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार:-

  • कोरोना को लेकर सरकार से जो भी संभव है, सब किया जा रहा है.
  • लगातार टेस्ट बढ़ाया जा रहा है.
  • 26 मार्च को जब विधानसभा को स्थगित किया था तब कोरोना की यह स्थिति नहीं थी.
  • बिहार आबादी के घनत्व के कारण परेशानी है, लेकिन हर तरह की व्यवस्था की जा रही है.
  • मुख्यमंत्री ने कहा जिस प्रकार से केस मिल रहा है, चुनाव को लेकर क्या होगा यह चुनाव आयोग तय करेगा.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कई लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
  • मुख्यमंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से आल पार्टी कमिटी बनाने का सुझाव दिया. 15 दिन में बैठक बुलाने के लिये कहा.
  • जब भी बैठक हो वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से नेता प्रतिपक्ष को जोड़िए.
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि जब चुनाव हो देखा जाय, लेकिन सब मिलकर हम लोग बिहार के लोगों की जान बचाने के लिये काम किया.

क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय:-

  • स्वास्थ्य मंगल पांडेय ने कहा नेता विरोधी दल जो भी प्रश्न करेंगे उसका जवाब देंगे.
  • तेजस्वी ने पूछा तीन तीन प्रधान सचिव को क्यों बदले गए?
  • मंगल पांडेय ने कहा आरटीपीसी से 72 % टेस्ट हुआ.
  • मंगल पांडेय ने कहा कि डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी जान लगा कर लोगों को बचा रहे हैं.
  • सरकार ने एक महीने का प्रयोत्सहन राशि देने का फैसला किया गया.
  • नेता प्रतिपक्ष जो भी सुझाव देंगे उस पर काम करेंगे.
Bihar Legislature
सदन की कार्यवाही.

RJD नेता विधानसभा अध्यक्ष के सामने पहुंचे

  • बीजेपी ने कहा कोरोना फैलाने में लगे हैं विपक्ष लोग
  • विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के समझाने पर विपक्ष के सदस्य अपने स्थान पर बैठे.
  • उससे पहले आरजेडी के सदस्य और बीजेपी मंत्री के बीच आरोप-प्रत्यारोप हुआ.
  • तेजस्वी ने कहा यदि जल संसाधन मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री या फिर पथ निर्माण मंत्री दोषी हैं तो करवाई करें.
  • तेजस्वी ने मुख्यमंत्री से जवाब देने की मांग की.
  • तेज प्रताप नीतीश कुमार से कह रहे हैं 'डर गए चाचा जी.'

विधानपरिषद की कार्यवाही:-

  • विधानपरिषद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित.
  • एक दिवसीय मानसून सत्र में 13 विधेयक पारित हुये.
  • 195वें वर्षाकालीन सत्र का समापन.
  • इस सत्र में कुल 126 प्रश्न आये.
  • जिसमे 120 प्रश्नों की स्वीकृत हुई, ध्यानाकर्षण.

सदन में तेजस्वी यादव ने क्या कहा: -

  • पिछले दिनों केंद्र कि टीम ने जो रिपोर्ट दी, उसमें साफ लिखा है कि बिहार सरकार कोराना पर कोई खर्च नहीं कर रही. डॉक्टर कोराना मरीजों को नहीं देख रहे हैं: तेजस्वी
  • तेजस्वी यादव ने कहा- जिसके घर में दो मुख्यमंत्री रहा है, मैं डिप्टी सीएम रहा, अब नेता प्रतिपक्ष भी हूं. मुझे किसी चीज का लोभ नहीं है. 20 साल का अनुभव हो गया.
  • तेजस्वी ने कहा- मुख्यमंत्री एक बार भी नहीं निकले, हेलीकॉप्टर से ही घूम आते.
  • बिहार का आपदा मंत्री कौन है लोगों कई नहीं पता. आपदा के समय भी तो दिखना चाहिए. यहां तक कि विधायकों को भी नहीं पता होगा कौन हैं आपदा मंत्री? : तेजस्वी
    Bihar Legislature
    सदन में बोलते तेज्सवी यादव.
  • तेजस्वी यादव और मंगल पांडेय के बीच तीखी बहस. तेजस्वी ने कहा, चार महीने बाद एनएमसीएच जाने की याद आई.
  • मंगल पाण्डेय का तेजस्वी को जबाव- आप नेता प्रतिपक्ष है, एक बार भी एनएमसीएच नहीं गए.
  • कोरोना रिपोर्ट पर तेजस्वी ने कहा, बिना जांच कराए भी पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है. एंटीजन टेस्ट सफल नहीं है. बिना जांच कराए मंगल पाण्डेय जी का पॉजिटिव आ जाएगा.
  • तेजस्वी ने नीतीश कुमार से हाथ जोड़ कर आप बाहर निकलिए लोगों को बचाइए.

सदन में उपमुख्यमंत्री मोदी ने क्या कहा:

  • कोरोना के मामले अर्थव्यस्था में भारी कमी हुई.
  • कई राज्यों में वेतन और पेंशन में कमी की है.
  • बिहार सरकार ने सरकारी कर्मियों को पूरा वेतन और पेंशन दिया है.
  • 4 महीने में करीब 3 हजार करोड़ कर्ज के ब्याज दिया.
  • 3 महीने में 21 हजार 676 करोड़ खर्च बिहार सरकार ने किया.
  • कोरोना संक्रमण के दौरान बिहार पहला राज्य है, जिसने डॉक्टरों और पारामेडिकल स्टॉफ को एक महीने का अतिरिक्त वेतन दिया है.
  • 252 करोड़ बजट में इसका प्रावधान किया है.
  • राज्य के सकल घरेली उत्पाद के 3% कर्ज राज्य सरकार ले सकती है.
  • बिहार 22 हजार 500 करोड़ कर्ज ले सकते है.
  • भारत सरकार से बिहार ने कर्ज ज्यादा देने की बात कही है.
  • बिहार में राजस्व संग्रहण में भारी कमी आई है.
  • 26 हजार करोड़ बिहार की गरीब जनता मदद केंद्र और राज्य सरकार ने मिल कर खर्च किया है.
  • बिहार सरकार राज्य में काम कर रहे कांट्रेक्टर्स के भुगतान समय पर करेगी, ताकि विकास का काम नही रुके.
  • कर्ज लेना अपराध नही है: सुशील मोदी
    Bihar Legislature
    सदन में बोलते सुशील मोदी
  • राज्य के विकास के लिये कर्ज लिया जायेगा.
  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सदन में उठाया सुशांत सिंह आत्महत्या का मामला
  • तेजतस्वी ने कहा- बिहार ही नहीं, पूरा हिन्दुस्तान जानना चाहता है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या हुआ
  • नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजगीर में बन रहे फिल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह के नाम पर करने की भी मांग की.
  • बिहार विधानसभा के सत्र के दौरान बीजेपी विधायक नीरज सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला उठाया, सीबीआई जांच कराने की मांग की.
  • एलजेपी के विधान परिषद सदस्य और सुशांत की भाभी ने की मांग, नूतन सिंह ने विधान परिषद में उठाई सीबीआई जांच की मांग.
  • बाढ़ से टूटे तटबंधों की जांच के लिए कमिटी बननी चाहिए- आरजेडी
  • सरकार को इन चीजों से अपनी जिम्मेवारी से नहीं भागना चाहिये
  • उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार कराधान विधि संशोधन विधेयक 2020 विधानसभा में पेश किया स्वीकृत
  • राजद सदस्य रामबली सिंह पहली बार सदन में बोल रहे हैं
  • कोरोना महामारी पर नियंत्रण में सरकार विफल हो गई
  • कोरोना से जुड़े आंकड़ों को गिनाकर कहा- बिहार कई राज्यों से कई मामलों में पिछड़ गया है
  • मंत्री बिजेंद्र यादव ने बिहार मद्य निषेध और उत्पाद संशोधन विधेयक 2020 विधान सभा में पेश किया, स्वीकृत
  • पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने विधानसभा में बिहार लॉक कार्य संविदा विवाद मध्यस्थम न्यायाधिकरण संशोधन विधेयक 2020 पेश किया, स्वीकृत
  • एमएलसी रामबली सिंह ने सुनाई आपबीती- कोरोना की जांच कराने के लिये मैंने पटना सिविल सर्जन को फोन किया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया
  • राजवंशी नगर सरकारी अस्पताल में लाइन लगाकर जांच कराया और पैरवी करने पर 4 दिन के बाद जांच रिपोर्ट मिली
  • इसी से राज्य में स्वास्थ्य विभाग की दशा दिखती है
  • कोरोना इलाज के दौरान मरीजों के इलाज की वीडियोग्राफी की जाये
  • राजस्व भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल ने विधानसभा में बिहार कृषि भूमि संशोधन विधेयक 2020 किया पेश, स्वीकृत
  • मंत्री प्रमोद कुमार ने विधानसभा में ठेका श्रम संशोधन विधेयक 2020 पेश किया, स्वीकृत
  • मंत्री प्रमोद कुमार ने औद्योगिक विवाद संशोधन विधेयक विधानसभा में पेश किया, स्वीकृत
  • प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने विधानसभा में कारखाना संशोधन विधेयक 2020 पेश किया
  • श्याम रजक नहीं आए हैं सदन में उनके स्थान पर प्रभारी मंत्री के रूप प्रमोद कुमार पेश कर रहे हैं, उद्योग विभाग से संबंधित तीन विधेयक पेश किया गया.
  • मानसून सत्र में विधानसभा में 11 संशोधन विधेयक पेश किया गया.
  • बिहार विधान परिषद की कार्यवाही शुरू
  • सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शुरू की कार्यवाही
  • बिहार परिषद में 9 नये निर्वाचित सदस्यों को सदन की ओर से सभापति ने दी बधाई
  • राजद सदस्य रामचंद्र पूर्वे और कांग्रेस सदस्य प्रेमचंद्र मिश्रा ने कोरोना और बाढ़ के संबंध में उठाये सवाल
  • विजय चौधरी ने कहा 100 साल से जब से विधानसभा का भवन बना तब से सदन की कार्यवाही वहीं होती रही
  • कोरोना के कारण 100 साल में पहली बार विधानसभा से बाहर कार्यवाही हो रही है
  • कोविड 19 से लड़ने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीजों को हर संभव सुविधा दी जा रही है
  • एक ओर कोविड 19 और दूसरी ओर बाढ़ का प्रकोप राज्य की जनता की परीक्षा ले रही है
  • राज्य सरकार 2.5 करोड़ पौधा रोपण का लक्ष्य रखा हैं
  • इससे राज्य में हरियाली परत क्षेत्र में इजाफा होगी
  • वर्ष 2022 के अंत तक 17% हरियाली इलाका हो जाएगा
  • उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने 2020-21 प्रथम अनुपूरक बजट सदन पटल पर रखा
  • स्वास्थ्य मंत्री से विपक्ष ने पूछे कई सवाल
  • कोरोना महामारी के संबंध में राहुल गांधी ने फरवरी में ही सरकार को सचेत किया था- कांग्रेस
  • वामदल के नेताओं ने खड़े होकर शुरू की नारेबाजी
  • बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू
  • CM नीतीश पहुंचे ज्ञान भवन
  • वामपंथी दलों के विधायक बाढ़ और कोरोना में चुनाव कराने का कर रहे हैं विरोध
  • मानसून सत्र के लिए ज्ञान भवन पहुंचे कई विधायक

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई नियमों के पालन को लेकर इस बैठक का आयोजन ज्ञान भवन में किया जा रहा है. वहीं, विधानमंडल के मानसून सत्र के संचालन को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. इस दौरान ज्ञान भवन परिसर, विधानमंडल परिसर के रूप में तब्दील नजर आएगा.

11 बजे विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के आरंभिक संबोधन से बैठक शुरू होगी. दोनों सदनों में राजकीय विधायक और राजकीय कार्ड सदन पटल पर रखे जाएंगे. वित्तीय वर्ष 2020-21 का प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी सदन पटल पर रखा जाएगा. बेबी रानी के अनुरूप विनियोग विधेयक को लेकर सरकार को राशि के खर्च की अनुमति सदन से मिलेगी.

कार्यवाही 4 घंटे चलने की उम्मीद
16वीं विधानसभा के सत्र को लेकर ज्ञान भवन परिसर में निचले तल पर कार्यकारी सभापति, विपक्षी नेता, कार्यकारी सचिव, जबकि दूसरे तल पर विधानसभा अध्यक्ष, सदन के नेता, उपमुख्यमंत्री, नेता विपक्ष, संसदीय कार्य मंत्री और विधानसभा के कार्यकारी सचिव का कक्ष बनाया गया है. गेट पर ही सैनिटाइजर, मास्क समेत तमाम ऐतिहातिक व्यवस्था होगी. विधानसभा की कार्यवाही करीब 4 घंटे चलने की उम्मीद है.

Last Updated : Aug 3, 2020, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.