ETV Bharat / state

मॉनसून सत्र का आज 13वां दिन, कार्यवाही शुरू होते ही बाढ़ पर विपक्ष का हंगामा

मानसून सत्र के 13वें दिन सदन में मुख्यमंत्री बाढ़ की हालात पर चर्चा करेंगे. साथ ही सदन में भवन निर्माण विभाग के साथ 3 और विभाग के बजट पर चर्चा होगी.

बिहार विधानसभा
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 7:49 AM IST

Updated : Jul 16, 2019, 11:48 AM IST

पटना: मॉनसून सत्र का आज 13वां दिन है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बाढ़ के मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर रही है. सरकार पर बाढ़ पीड़ितों को उचित मदद नहीं पहुंचाने का आरोप लगा रही है. बता दें कि बाढ़ के कारण प्रदेश के 12 जिलों के 68 प्रखंड के 450 पंचायत प्रभावित है. इन गांवों में बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं.

सदन में सीएम करेंगे बाढ़ पर चर्चा

भोजनावकाश के बाद बजट पर चर्चा की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बाढ़ की हालात को लेकर सदन में वक्तव्य देंगे. सीएम पिछले 2 दिनों से लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. राज्य के 12 जिले बाढ़ की चपेट में है. 20 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 14 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा भवन निर्माण विभाग, वित्त विभाग, पेंशन और वाणिज्य कर विभाग के बजट पर भी चर्चा होगी.

हवाई सर्वेक्षण भी कर चुके हैं सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ को लेकर बैठक भी की थी. उन्होंने हालातों का जायजा लेने के लिए 2 दिनों से लगातार सीमांचल , मिथिलांचल और कोशी के इलाके में हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण भी किया. इस दौरान राहत और बचाव के लिए कई निर्देश भी दिए. वहीं, सोमवार को विधानसभा में विपक्ष के द्वारा बाढ़ के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा भी किया गया था. इस पर आज सीएम सदन को पूरी हालात से अवगत कराएंगे. वहीं, सरकार की ओर से सोमवार को कहा गया था कि मुख्यमंत्री के लौटने के बाद बाढ़ के हालतों से सभी विधायकों को अवगत कराया जाएगा.

'बाढ़ पीड़ितों को रिलीफ केंद्रों में रखा जा रहा'

गौरतलब है कि बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर सड़कों को नुकसान पहुंचा है. सड़क निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा बनायी गयी सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त हुई हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा की पानी घटने के बाद सड़कों को ठीक किया जाएगा और जिला मुख्यालय से कनेक्टिविटी बहाल की जाएगी. बाढ़ में राहत और बचाव के लिए बाढ़ ग्रस्त इलाकों से लोगों को निकालकर रिलीफ केंद्रों में रखा जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों के लिए 350 से अधिक कम्युनिटी किचन बनाए गए हैं.

पटना: मॉनसून सत्र का आज 13वां दिन है. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बाढ़ के मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर रही है. सरकार पर बाढ़ पीड़ितों को उचित मदद नहीं पहुंचाने का आरोप लगा रही है. बता दें कि बाढ़ के कारण प्रदेश के 12 जिलों के 68 प्रखंड के 450 पंचायत प्रभावित है. इन गांवों में बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं.

सदन में सीएम करेंगे बाढ़ पर चर्चा

भोजनावकाश के बाद बजट पर चर्चा की जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बाढ़ की हालात को लेकर सदन में वक्तव्य देंगे. सीएम पिछले 2 दिनों से लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. राज्य के 12 जिले बाढ़ की चपेट में है. 20 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 14 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा भवन निर्माण विभाग, वित्त विभाग, पेंशन और वाणिज्य कर विभाग के बजट पर भी चर्चा होगी.

हवाई सर्वेक्षण भी कर चुके हैं सीएम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ को लेकर बैठक भी की थी. उन्होंने हालातों का जायजा लेने के लिए 2 दिनों से लगातार सीमांचल , मिथिलांचल और कोशी के इलाके में हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण भी किया. इस दौरान राहत और बचाव के लिए कई निर्देश भी दिए. वहीं, सोमवार को विधानसभा में विपक्ष के द्वारा बाढ़ के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा भी किया गया था. इस पर आज सीएम सदन को पूरी हालात से अवगत कराएंगे. वहीं, सरकार की ओर से सोमवार को कहा गया था कि मुख्यमंत्री के लौटने के बाद बाढ़ के हालतों से सभी विधायकों को अवगत कराया जाएगा.

'बाढ़ पीड़ितों को रिलीफ केंद्रों में रखा जा रहा'

गौरतलब है कि बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर सड़कों को नुकसान पहुंचा है. सड़क निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा बनायी गयी सड़कें अधिक क्षतिग्रस्त हुई हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा की पानी घटने के बाद सड़कों को ठीक किया जाएगा और जिला मुख्यालय से कनेक्टिविटी बहाल की जाएगी. बाढ़ में राहत और बचाव के लिए बाढ़ ग्रस्त इलाकों से लोगों को निकालकर रिलीफ केंद्रों में रखा जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों के लिए 350 से अधिक कम्युनिटी किचन बनाए गए हैं.

Intro:पटना-- बिहार विधानसभा का के मानसून सत्र का आज 13 वां दिन है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार में बाढ़ की स्थिति को लेकर सदन में वक्तव्य देंगे । मुख्यमंत्री पिछले 2 दिनों से लगातार बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया है और 12 जिलों में बाढ़ से भयंकर तबाही हुई है 20 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हैं और सरकारी आंकड़े की बात करें तो 14 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है । सोमवार को विधानसभा में विपक्ष ने बाढ़ के मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा भी किया था। इसके अलावा विभागीय बजट पर भी चर्चा होगी और सरकार का जवाब होगा।


Body: बिहार में एक बार फिर से बाढ़ तबाही मचा रहा है 12 जिलों के 68 प्रखंड के 450 पंचायतों में बाढ़ का तांडव जारी है बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं मुख्यमंत्री ने बैठक की भी थी और फिर 2 दिनों से लगातार सीमांचल , मिथिलांचल और कोशी के इलाके में हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण भी किया कई निर्देश भी दिए हैं तो पूरी स्थिति से आज सदन को भी अवगत कराएंगे। सरकार की ओर से सोमवार को ही कहा गया कि मुख्यमंत्री के लौटने के बाद सारी स्थिति से विधायकों को अवगत कराया जाएगा और इस बात की विधानसभा अध्यक्ष ने घोषणा भी की कि मुख्यमंत्री पूरी जानकारी देंगे तो आज प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री अपना वक्तव्य देंगे।
बाढ़ के कारण बड़े पैमाने पर सड़कों को नुकसान पहुंचा है सड़क निर्माण विभाग और ग्रामीण विकास विभाग की सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा था की पानी घटने के बाद सड़कों को रिस्टोर किया जाएगा और कनेक्टिविटी बहाल की जाएगी । बाढ़ ग्रस्त इलाकों से लोगों को निकालकर रिलीफ केंद्रों में रखा जा रहा है और ऐसे लोगों के लिए 350 से अधिक कम्युनिटी किचन बनाए गए हैं।


Conclusion:विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू होगी। प्रश्नकाल, शून्यकाल और फिर ध्यानकर्षण होगा। भोजन अवकाश के बाद 2 बजे से बजट पर भी चर्चा होगी। आज चार विभागों के बजट पर चर्चा होगी ये विभाग हैं ------
भवन निर्माण विभाग
वित्त विभाग
पेंशन
वाणिज्य कर विभाग
चर्चा के बाद सरकार का उत्तर भी होगा।
अविनाश, पटना।
Last Updated : Jul 16, 2019, 11:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.