पटना: बिहार में दक्षिण पश्चिम मॉनसून एक बार फिर से सुस्त पड़ गया है और आसमान में धूप खिलने लगी है. मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों तक प्रदेश में मॉनसून की गतिविधि बेहद कमजोर रहेगी. हालांकि इस दौरान प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र पटना का कहना है कि पिछले साल यानी 2022 की तुलना में इस बार अच्छी बारिश हुई है.
सुस्त पड़ा मॉनसून: पिछली बार मानसून सीजन में सामान्य से 26 प्रतिशत कम बारिश हुई थी जबकि इस बार अभी सामान्य से 22 प्रतिशत ही कम बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और आसपास बना चक्रवातीय परिसंचरण अब पूर्व उत्तर प्रदेश और सटे बिहार के क्षेत्र में बना है. इसके साथ ही अगले दो से तीन दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून के वापसी की स्थिति उत्तर पश्चिम एवं निकटवर्ती पश्चिम मध्य भारत से बन रही है.
औसत अधिकतम तापमान में होगी बढ़ोतरी: ऐसे में अगले तीन दिनों के दौरान प्रदेश के सभी जिलों के औसत अधिकतम तापमान में लगभग 3 डिग्री सेल्सियस के बढ़ोतरी होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर के पहले सप्ताह में प्रदेश में रिटर्निंग मॉनसून का असर देखने को मिलेगा. इस वजह से बारिश की गतिविधि में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. हालांकि बारिश की गतिविधि कम होने से बीते 24 घंटे में प्रदेश की औसत अधिकतम तापमान में लगभग दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है.
यहां होगा सर्वाधिक अधिकतम तापमान: बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान सीतामढ़ी में 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि पटना में अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. प्रदेश में अभी भी सामान्य से काफी कम बारिश दर्ज की गई है.
कब से होगी बारिश?: 26 सितंबर तक प्रदेश में सामान्य रूप से 968.8 एमएम बारिश होनी चाहिए थी लेकिन अब तक 753.8 एमएम बारिश हुई है. यह औसत से 22 प्रतिशत कम है. मौसम विभाग की माने तो 1 अक्टूबर से बारिश की स्थिति फिर से बनती दिख रही है और ऐसे में इस दौरान वर्षापात की औसत में सुधार भी देखने को मिल सकता है.