पटना: बिहार में मानसून ( Monsoon in Bihar ) की सक्रियता काफी अधिक देखने को मिल रही है. बिहारवासियों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है, लेकिन पटनावासियों के लिए मानसून की थोड़ी बारिश ( Rain In Patna ) आफत बन रही है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना में भी बारिश रुक-रुक कर हो रही है. कुछ ही घंटों की बारिश से राजधानी पटना के कई इलाके जलमग्न हो गए.
ये भी पढ़ें- Patna News: 1 घंटे की बारिश से पटना के कई मुहल्ले हुए जलमग्न
सड़कों पर जलजमाव
शनिवार शाम के समय हुई बारिश के बाद हमारे संवाददाता ने राजधानी पटना के कई इलाके गर्दनीबाग, कौशल नगर, चितकोहरा, पुलिस कॉलोनी, बेऊर के इलाकों का जायजा लिया, और पाया कि कुछ ही घंटों की बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है. हालांकि सबसे भयावह स्थिति बेऊर इलाके की थी. यहां पर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और कई मेनहोल खुले हुए हैं.
थोड़ी देर की बारिश के बाद घुटने भर पानी सड़क पर लग जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि काफी समय से सड़क की स्थिति इसी तरीके से है. कई मेनहोल भी खुले हुए हैं. जब भी थोड़ी बारिश होती है, सड़कें लबालब पानी से भर जाती हैं और हमलोगों को आने-जाने में काफी समस्या होती है.
ये भी पढ़ें- water logging in patna: ये वही सड़क है जहां 2019 में भी चल रही थी नाव, जिम्मेदार कौन?
पैदले चलने वालों को भी होती है परेशानी
वहीं लोगों ने ये भी बताया कि सड़क की हालत ऐसी है कि बाइक और कार भी फंस जाते हैं. पैदल चलने वाले लोगों की तो बात ही मत पूछिए. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार स्थानीय पार्षद से लेकर अधिकारी तक को अपना दुखड़ा सुनाया, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. वहीं गर्दनीबाग इलाके के भी लोगों का कहना था की कुछ ही घंटों की बारिश में सड़कों पर जलजमाव हो जाता है. इसका सबसे बड़ा कारण है कि जल निकासी नहीं होती है. सभी चेंबर भरे हुए हैं, सफाई नहीं होने के कारण इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है.
ये भी पढ़ें- बारिश ने खोली पटना नगर निगम की पोल, शहर के कई इलाके जलमग्न
बरसात के दिनों में हर साल होती है ऐसी समस्या
बिहार सरकार जल निकासी और ड्रेनेज सिस्टम और नाला सफाई से लकेर कचड़ा उठाने पर हल साल करोड़ों रुपए खर्च करती हैं, पूरा सरकारी महकमा बरसात आने के पहले ड्रैनेज, नाला उड़ाही से लकेर जल निकासी की समस्याओं के समाधान करने में लग जाता है. लेकिन नतीजा सिफर रहता है.