पटना: दानापुर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती का यौनशोषण करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पीड़ित युवती ने दो युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करया है. साथ ही न्याय की गुहार लगाई है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका
बता दें कि दानापुर की रहने वाली पीड़ित युवती ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि एक युवक उसे प्रेम किया और शादी का झांसा देकर उसका यौनशोषण किया. इसके बाद वो अपने किसी रिश्तेदार के घर ले गया, जहां उसके रिश्तेदार ने भी यौनशोषन किया. बाद में युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले को लेकर दानापुर अपर थानाध्यक्ष डीएन सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती के लिखित बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दोनों लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.