पटना: आरजेडी विधायनक अनंत सिंह ( RJD MLA Anant Singh ) की मुश्किलें बढ़ सकती है. बाढ़ के भदौर थाना क्षेत्र के बकमा गांव में घर के बाहर बैठे रघुनाथ सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में अनंत सिंह का नाम सामने आ रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, 7 अगस्त को रघुनाथ सिंह ( Raghunath Singh ) नामक व्यक्ति पर हुए जानलेवा हमला मामले में भदौर थाना की पुलिस ने घायल के बयान पर 14 नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जिसका अनुसंधान खुद थानाध्यक्ष निवास कुमार कर रहे हैं. घायल रघुनाथ सिंह ने मोकामा विधायक ( Mokama MLA ) अनंत सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. बता दें कि अनंत सिंह पुराने मामले में जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में 'बंदूकबाज' ने मचायी दहशत, पार्किंग की बात पर विवाद होते ही चला दी गोली
प्राथमिकी में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के इशारे पर ही गोलीबारी कराए जाने की बात कही गई है. दर्ज प्राथमिकी में बुल्लू सिंह, कुंदन सिंह, रंजन सिंह, दीपक कुमार संजीव कुमार उर्फ बिट्टू, अमित कुमार ,संजय सिंह, मुन्ना सिंह, संतोष कुमार, छोटन सिंह, राजबीर सिंह कर्मवीर सिंह एवं राजद नेता बंटू सिंह को नामजद किया जाने के साथ-साथ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है.
पीड़ित द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि वह शनिवार की सुबह करीब दस बजे वह चाचा के घर पर बैठा हुआ था. तभी उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उस पर लगातार गोलियां चलाई जा रही थी. फायरिंग में पीड़िता के दोनों हाथ, पेट, सीने, पैर, कमर, घुटना, रीढ़ की हड्डी में गोलियां लगी हैं. पीड़ित के अनुसार, उसे 16 गोलियां लगी हैं.
ये भी पढ़ें- 'तीन गोली मारा है, पापा बचेंगे तो होगी पढ़ाई नहीं तो...' इतना कहते ही फूट पड़ी बेटियां
इधर, घटना को लेकर पुलिस के वरीय पदाधिकारी लगातार मामले को लेकर कई ठिकानों पर छापेमारी कर रहे हैं, लेकिन अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं घायल रघुनाथ सिंह के हालत पर भी पुलिस नजर रख रही है. गौरतलब है कि रघुनाथ के ऊपर बाढ़ अनुमंडल के करीब आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या के मामले भी हैं. मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का नाम सामने आने के बाद पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है, क्योंकि मामला अब हाई प्रोफाइल हो चुका है.