पटनाः कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. मगर पीएमसीएच के लिए राहत की बात यह है कि यहां अभी तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिला है. पीएमसीएच में राजेंद्र सर्जिकल वार्ड में पीपीई किट के मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को यह बताया गया कि जब सैंपल कलेक्ट करने के लिए बाहर निकले तो किस प्रकार खुद को तैयार करें और किस प्रकार से सैंपल कलेक्ट करें. नौकरी के आयोजन के दौरान पीएमसीएच के कई डॉक्टर, अधीक्षक और स्वास्थ्य विभाग के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
पीएमसीएच में एक भी कोरोना के केस नहीं
कोरोना पर सोमवार के दिन का अपडेट बताते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि वर्तमान में पीएमसीएच में कोरोना के 14 सस्पेक्ट मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी में कोरोना के जांच की प्रक्रिया शुरू हो गई है और रिपोर्ट भी आने लगी है. उन्होंने बताया कि आज तीन नए सैंपल को कलेक्ट किया गया है. वहीं, पिछले दो दिनों में पीएमसीएच में कलेक्ट हुए 11 सैंपलों का रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
मॉक ड्रिल का आयोजन
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक ने बताया कि कोरोना का सैंपल कलेक्ट करने के दौरान क्या कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए. इसको लेकर मॉक ड्रिल किया गया है और मंगलवार के दिन पीएमसीएच के एनेस्थीसिया डिपार्टमेंट और पीएमसीएच के मैदान में यह मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से पीपीई किट और सैंपल जांच से जुड़ी तमाम जानकारियां स्वास्थ्य कर्मियों को दी जाएंगी.