पटना: एक तरफ कोरोना वायरस तो दूसरी तरफ लगातार मौसम की मार से लोग परेशान हैं. गुरुवार को पटना और आसपास के इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. इस दौरान जान माल की भी क्षति हुई.
आंधी में गिरा टावर
राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में तेज आंधी के कारण कई जगह पेड़ भी गिर गए. वहीं, नौबतपुर क्षेत्र में बिहटा-सरमेरा पथ SH-78 पर तेज आंधी में एक बंद पड़ा एयरटेल का मोबाइल टावर गिर गया. इस घटना में सड़क निर्माण में लगे मजदूर बाल-बाल बच गए. बारिश समाप्त होने के बाद टावर को प्रशासन द्वारा हटाने का काम चल रहा है.
मवेशी की मौत
दूसरी घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के करइ गांव की है, जहां तेज आंधी आने के कारण पेड़ गिरने से एक मवेशी की मौत हो गई. अचानक मौसम बदलाव के बाद इलाके में काफी घटनाएं सामने आई हैं. हालांकि, इस तेज आंधी में किसी भी व्यक्ति की मौत की खबर अब तक सामने नहीं आई है.
मजदूरों ने बचाई जान
पुल निर्माण में काम कर रहे मजदूर अवधेश कुमार और राम राज ने बताया कि पुल निर्माण में हम लोग काम कर रहे थे और अचानक तेज हवा चलने लगी. पुल के किनारे एयरटेल का टावर लगा हुआ था, जो काफी समय से बंद पड़ा है वह तेज हवा चलने से गिर गया. हालांकि, हमलोग ने भागकर अपनी जान बचाई.