ETV Bharat / state

सरदार पटेल भवन में मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने से अधिकारी परेशान, शिकायत के बाद भी विभाग सुस्त - ADG Headquarters Jitendra Kumar

पुलिस विभाग के लिए बनाया गया सरदार पटेल भवन में मोबाइल नेटवर्क नहीं रहने से अधिकारी परेशान हैं. इस समस्या की शिकायत के बाद भी अब तक बीएसएनएल ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

पटना
author img

By

Published : Sep 6, 2019, 7:11 PM IST

पटना: सरकार ने पुलिस विभाग को अत्याधुनिक बनाने के लिए करोड़ों की लागत से नई बिल्डिंग तो बना दी. लेकिन यहां अत्याधुनिक सुविधाएं नहीं हैं. अधिकारियों को बीएसएनएल का मोबाइल मिला है. इसमें नेटवर्क नहीं होने से अधिकारियों को बात करने में काफी परेशानी हो रही है.

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार का बयान

पुलिस विभाग के लिए सरदार पटेल भवन का निर्माण सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना थी. इस भवन के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किए गए. यहां सभी अधिकारियों को बीएसएनएल के मोबाइल दी गई है. लेकिन यहां अधिकारियों के मोबाइल फोन में नेटवर्क ही नहीं रहता है. इससे विभाग का कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है.

नेटवर्क नहीं रहने से कामकाज प्रभावित
सरदार पटेल भवन में अधिकारियों को बीएसएनएल के मोबाइल दिया गया है. इसमें नेटवर्क नहीं होने से बात करने में समस्या होती है. विभाग का सभी काम बीएसएनएल लैंडलाइन फोन से चल रहा है. इसके साथ ही यहां अन्य किसी भी कंपनी के मोबाइल में नेटवर्क भी नहीं रहता है. इससे विभाग का कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है.

पटना
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार

'कोई शिकायत नहीं मिली'
सरदार पटेल भवन में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को लेकर अधिकारियों ने कई बार बीएसएनएल से शिकायत भी की है. लेकिन इस शिकायत पर बीएसएनएल ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, इस मामले में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

पटना: सरकार ने पुलिस विभाग को अत्याधुनिक बनाने के लिए करोड़ों की लागत से नई बिल्डिंग तो बना दी. लेकिन यहां अत्याधुनिक सुविधाएं नहीं हैं. अधिकारियों को बीएसएनएल का मोबाइल मिला है. इसमें नेटवर्क नहीं होने से अधिकारियों को बात करने में काफी परेशानी हो रही है.

एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार का बयान

पुलिस विभाग के लिए सरदार पटेल भवन का निर्माण सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना थी. इस भवन के निर्माण में करोड़ों रुपये खर्च किए गए. यहां सभी अधिकारियों को बीएसएनएल के मोबाइल दी गई है. लेकिन यहां अधिकारियों के मोबाइल फोन में नेटवर्क ही नहीं रहता है. इससे विभाग का कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है.

नेटवर्क नहीं रहने से कामकाज प्रभावित
सरदार पटेल भवन में अधिकारियों को बीएसएनएल के मोबाइल दिया गया है. इसमें नेटवर्क नहीं होने से बात करने में समस्या होती है. विभाग का सभी काम बीएसएनएल लैंडलाइन फोन से चल रहा है. इसके साथ ही यहां अन्य किसी भी कंपनी के मोबाइल में नेटवर्क भी नहीं रहता है. इससे विभाग का कामकाज काफी प्रभावित हो रहा है.

पटना
एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार

'कोई शिकायत नहीं मिली'
सरदार पटेल भवन में मोबाइल नेटवर्क की समस्या को लेकर अधिकारियों ने कई बार बीएसएनएल से शिकायत भी की है. लेकिन इस शिकायत पर बीएसएनएल ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं, इस मामले में एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है.

Intro:सरदार पटेल भवन बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक था करोड़ों रुपए की लागत से नीतीश सरकार ने सरदार पटेल भवन का निर्माण कराया था और पुलिस मुख्यालय आखिरकार सरदार पटेल भवन में शिफ्ट कराया गया अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के बावजूद सरदार पटेल भवन बाहरी दुनिया से अलग-थलग है


Body:पुलिस मुख्यालय को सचिवालय से सरदार पटेल भवन कुछ ही महीने पहले शिफ्ट किया गया नीतीश कुमार चाहते थे कि जल्द से जल्द पुलिस मुख्यालय नए भवन में शिफ्ट हो जाए बिहार सरकार के तमाम पुलिस विभाग के आला अधिकारी सरदार पटेल भवन में ही बैठते हैं सरकार की ओर से पुलिस विभाग के अधिकारियों को बीएसएनएल के सरकारी फोन उपलब्ध कराए हैं लेकिन पुलिस मुख्यालय बाहर की दुनिया से कटा हुआ प्रतीत होता है पुलिस मुख्यालय के अंदर ज्यादातर मोबाइल नेटवर्क काम नहीं करते बीएसएनएल की हालत तो और भी खराब है


Conclusion:पुलिस मुख्यालय के द्वारा कई बार बीएसएनएल के अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया गया है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया है पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित पदाधिकारी बेस फोन की मदद से ही सरकारी काम कर पाते हैं।
ईटीवी भारत के पास वह पत्र भी है जिसके माध्यम से पुलिस मुख्यालय बीएसएनएल को सूचित कर चुका है लेकिन बीएसएनएल की ओर से अब तक ठोस कार्रवाई नहीं की गई है पूरे मसले पर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं जितेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है लेकिन ईटीवी भारत के पास जो पत्र है वह तस्दीक करता है कि सरदार पटेल भवन बाहर की दुनिया से कटा हुआ है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.