पटनाः जिले के हाथीदह थाना क्षेत्र के राजेंद्र सेतु पुल के पास से अज्ञात बदमाशों के द्वारा युवक से बाइक और मोबाइल फोन लूट लेने का मामला सामने आया है. जिसके बाद हाथीदह थाने की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है.
बाइक और मोबाइल की लूट
जानकारी के अनुसार, मरांची गांव निवासी रौशन कुमार किसी कार्य से बेगूसराय गए थे. शाम को वह घर लौट रहे थे. इसी बीच दो अज्ञात बदमाशों ने उनका पीछा कर राजेंद्र सेतु पुल के पास धक्का मार कर गिरा दिया. इस दौरान उसे मारपीट की और बाइक व मोबाइल फोन लूट लिया. घटना के बाद पीड़ित रौशन किसी तरह हाथीदह थाने पहुंचे और आपबीती थानाध्यक्ष को सुनाई. जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई.
मुकदमा हुआ दर्ज
वहीं इस संबंध में हाथीदह थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.