पटना: जिले के छोटकी मसौढ़ी में एक मामूली विवाद में बड़े भाई ने गांव के कुछ लोगों के साथ मिलकर अपने ही छोटे भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
बताया जाता है कि शुक्रवार शाम में गांव के मुन्ना सिंह की गाय संजय सिंह की खेत में चली गई और फसल को नष्ट करने लगी. इस बात की सूचना जब संजय सिंह के परिजनों को मिली तो उन्होंने इस पर एतराज जताया. ये बात मुन्ना सिंह को गंवारा नहीं हुआ.
लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या
रात के करीब 10 बजे के आसपास संजय सिंह गांव की ओर लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए 4-5 की संख्या में लोग उनपर लाठी डंडे चलाने लगे, जिससे संजय सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए. बीच बचाव में उतरी संजय सिंह की पत्नी को भी बदमाशों ने नहीं छोड़ा. लाठी डंडे से पीटकर उन्हें भी घायल कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
आनन फानन में संजय सिंह को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि पूरी घटना में संजय सिंह के बड़े भाई विजय सिंह और भतीजे भी शामिल हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी मौके से फरार हैं. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.