ETV Bharat / state

पुनपुन में मनरेगा मजदूरों का विरोध प्रदर्शन, काम नहीं मिलने से नाराज, मुखिया का कर रहे हैं घेराव - मनरेगा योजना में काम

पुनपुन में मनरेगा मजदूरों का लगातार विरोध प्रदर्शन (MNREGA workers protest ) चल रहा है. मनरेगा योजना में काम नहीं मिलने से नाराज तकरीबन 600 से अधिक मनरेगा मजदूरों के बीच इन दिनों भुखमरी की नौबत आ चुकी है. ऐसे में लगातार लोग हंगामा कर रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मनरेगा मजदूरों का विरोध प्रदर्शन
मनरेगा मजदूरों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 24, 2022, 3:25 PM IST

पुनपुन में मनरेगा मजदूरों किया मुखिया का घेराव

पटना: पुनपुन प्रखंड में इन दिनों मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिलने से सभी मजदूरों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ चुकी है. ऐसे में लगातार मजदूरों का विरोध प्रदर्शन (MNREGA workers protest in Punpun)हो रहा है. मामला पुनपुन प्रखंड के अकौना पंचायत का है जहां पर तकरीबन 600 से अधिक मनरेगा मजदूरों को 1 साल से काम नहीं मिला है. जिससे नाराज मजदूरों ने नुरीचक गांव में मुखिया के घर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया और मुखिया के आवास पर घेराव कर काम की मांग कर रहे है.

पढ़ें-पटना के ग्रामीण इलाकों के मजदूरों को काम का संकट, आहर-पईन उड़ाही में ठेकेदारी का कर रहे विरोध


एक साल नहीं मिला काम: प्रदर्शन कर रहे मजदूर मनोज कुमार, तुलसी पासवान, शैलेंद्र मांझी, सहेंद्र मांझी आदि मजदूरों ने कहा कि 1 साल से अधिक हो गए हैं मनरेगा योजना में अभी तक कोई काम नहीं मिला है. जिसके कारण हम सभी लोगों के बीच में भुखमरी की नौबत आ चुकी है. काम को लेकर कई बार मुखिया से मिलने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. जबकि मुखिया ने लोगों को वादा किया था कि मनरेगा में सभी मजदूरों को काम दिया जाएगा. रोजगार की तलाश में रोजाना सैकड़ों मजदूर पटना जाने को विवश हैं. वह दूसरे पंचायत में मनरेगा में मजदूरों को काम मिल रहा है सिर्फ अकौना पंचायत में ही 1 साल से काम नहीं मिलने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

"1 साल से अधिक हो गए हैं मनरेगा योजना में अभी तक कोई काम नहीं मिला है. जिसके कारण हम सभी लोगों के बीच में भुखमरी की नौबत आ चुकी है. काम को लेकर कई बार मुखिया से मिलने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. जबकि मुखिया ने लोगों को वादा किया था कि मनरेगा में सभी मजदूरों को काम दिया जाएगा. रोजगार की तलाश में रोजाना सैकड़ों मजदूर पटना जाने को विवश हैं."-मनोज कुमार, मजदूर



सभी पंचायतों में चल रहा है काम: पुनपुन प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी की माने तो सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत काम चल रहा है. ऐसे में हर पंचायतों को मुखिया को पीआरएस के तहत मनरेगा मजदूरों को काम देना चाहिए, वहीं पंचायत के मुखिया ने भी कहा है कि मनरेगा के मजदूरों को काम देने के लिए सूची बनाई जा रही है.

पढ़ें-मनरेगा मजदूरों का रोजगार के लिए प्रदर्शन, कहा- 'कई महीनों से काम बंद, खाने को हैं मोहताज'

पुनपुन में मनरेगा मजदूरों किया मुखिया का घेराव

पटना: पुनपुन प्रखंड में इन दिनों मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिलने से सभी मजदूरों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ चुकी है. ऐसे में लगातार मजदूरों का विरोध प्रदर्शन (MNREGA workers protest in Punpun)हो रहा है. मामला पुनपुन प्रखंड के अकौना पंचायत का है जहां पर तकरीबन 600 से अधिक मनरेगा मजदूरों को 1 साल से काम नहीं मिला है. जिससे नाराज मजदूरों ने नुरीचक गांव में मुखिया के घर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया और मुखिया के आवास पर घेराव कर काम की मांग कर रहे है.

पढ़ें-पटना के ग्रामीण इलाकों के मजदूरों को काम का संकट, आहर-पईन उड़ाही में ठेकेदारी का कर रहे विरोध


एक साल नहीं मिला काम: प्रदर्शन कर रहे मजदूर मनोज कुमार, तुलसी पासवान, शैलेंद्र मांझी, सहेंद्र मांझी आदि मजदूरों ने कहा कि 1 साल से अधिक हो गए हैं मनरेगा योजना में अभी तक कोई काम नहीं मिला है. जिसके कारण हम सभी लोगों के बीच में भुखमरी की नौबत आ चुकी है. काम को लेकर कई बार मुखिया से मिलने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. जबकि मुखिया ने लोगों को वादा किया था कि मनरेगा में सभी मजदूरों को काम दिया जाएगा. रोजगार की तलाश में रोजाना सैकड़ों मजदूर पटना जाने को विवश हैं. वह दूसरे पंचायत में मनरेगा में मजदूरों को काम मिल रहा है सिर्फ अकौना पंचायत में ही 1 साल से काम नहीं मिलने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

"1 साल से अधिक हो गए हैं मनरेगा योजना में अभी तक कोई काम नहीं मिला है. जिसके कारण हम सभी लोगों के बीच में भुखमरी की नौबत आ चुकी है. काम को लेकर कई बार मुखिया से मिलने के बावजूद सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है. जबकि मुखिया ने लोगों को वादा किया था कि मनरेगा में सभी मजदूरों को काम दिया जाएगा. रोजगार की तलाश में रोजाना सैकड़ों मजदूर पटना जाने को विवश हैं."-मनोज कुमार, मजदूर



सभी पंचायतों में चल रहा है काम: पुनपुन प्रखंड के मनरेगा पदाधिकारी की माने तो सभी पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत काम चल रहा है. ऐसे में हर पंचायतों को मुखिया को पीआरएस के तहत मनरेगा मजदूरों को काम देना चाहिए, वहीं पंचायत के मुखिया ने भी कहा है कि मनरेगा के मजदूरों को काम देने के लिए सूची बनाई जा रही है.

पढ़ें-मनरेगा मजदूरों का रोजगार के लिए प्रदर्शन, कहा- 'कई महीनों से काम बंद, खाने को हैं मोहताज'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.