पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं (Nitish Kumar health is not good) है. जिस वजह से मनरेगा की आज होने वाली बैठक स्थगित हो गई है. रविवार को भी मद्य निषेध विभाग की बैठक सीएम के अस्वस्थ होने के कारण रद्द कर दी गई थी. आज मनरेगा सहित दो अहम बैठके निर्धारित थी लेकिन दोनों बैठक अब नहीं होगी. सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों ने उनको आराम करने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें: किसका 'नालंदा'? RCP बोले- मेरा जन्म नालंदा में हुआ, CM नीतीश का जन्म तो बख्तियारपुर में हुआ
सीएम की खराब सेहत के कारण मनरेगा की बैठक स्थगित: दरअसल, मुख्यमंत्री लगातार विभागों की समीक्षा अब कर रहे हैं. इसी क्रम में आज ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण योजना मनरेगा की समीक्षा होनी थी. बिहार में इस बार बारिश कम होने के कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ी हुई है. ऐसे में मनरेगा के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने की कोशिश ग्रामीण विकास विभाग कर रहा है तो मनरेगा की क्या स्थिति है, उसकी मुख्यमंत्री पूरी रिपोर्ट लेते. मनरेगा के मद में बिहार का केंद्र पर 2000 करोड़ राशि भी बकाया है. सामग्री मद में और मजदूरी मद अभी भी पूरी राशि नहीं मिली है. इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग की ओर से केंद्र को पत्र भी लिखा गया है. केंद्र से जल्द से जल्द राशि देने का अनुरोध किया गया है.
नीतीश कुमार की तबीयत ठीक नहीं: माना जा रहा है कि खराब सेहत के कारण ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी मुख्यमंत्री दिल्ली नहीं गए. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह को लेकर आयोजित भोज में भी सीएम शामिल नहीं हुए थे. हालांकि दोनों कार्यक्रम का निमंत्रण मुख्यमंत्री को आया था, उसके बावजूद मुख्यमंत्री ने दोनों कार्यक्रमों से दूरी बना ली. अब सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक मुख्यमंत्री पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हैं और और इसीलिए फिलहाल बैठक भी कैंसिल कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सुगबुगाहट, जेपी नड्डा CM नीतीश से कर सकते हें चर्चा