पटनाः जेल में बंद एमएलसी रीतलाल यादव विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदियों में भी कोरोना का भय देखने को मिल रहा है. एमएलसी ने कहा कि सरकार से कैदियों के लिए कोरोना से बचाव के उचित व्यवस्था की मांग करेंगे.
कैदियों में कोरोना का डर
एमएलसी रीतलाल यादव ने कहा कि वे जेल में बंद कैदियों को लेकर आज परिसद में आवाज उठाएंगे. जेल में बंद कैदियों को करोना से बचाव के लिए सरकार की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे कैदी कोरोना के डर से न तो किसी से बात करते हैं और न ही ढ़ंग से खाना खा रहे हैं. लेकिन सरकार उनके लिए कुछ भी नहीं कर रही है.
कैदियों को बेल देने की मांग
वहीं, इसके साथ ही रीतलाल यादव ने राज्य सरकार, केंद्र सरकार और न्याययालय से जेल में बंद कैदियों को बेल देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कैदियों में कोरोना वायरस के भय को देखते हुए उनके जुर्म के हिसाब से पैरोल, प्रोविजन बेल और जमानत दी जाए.