पटना: पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने प्रश्न पत्र लीक मामले में तेजस्वी यादव ने ट्वीट करने पर पटलवार किया है. उन्होंने कहा है कि तेजस्वी कम पढ़े लिखे है. यही वजह है कि 2020 के प्रश्न पत्र को ट्वीट करते है और फिर हटा लेते हैं. ऐसा करके बिहार के छात्रों के साथ वो अन्याय कर रहे है.
पढ़ें: BUDGET UPDATE LIVE : बोले तारकिशोर- हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाए जाएंगे
तेजस्वी फैला रहे है भ्रम
छात्रों में भ्रम की स्थिति पैदा करने वाले तेजस्वी को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक मामले में कार्रवाई हुई है और आरोपी जेल में बंद है. अब जब ऐसा नहीं हो रहा है तो तेजस्वी भ्रम फैला रहे है.
तेजस्वी पर तंज
नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा आज विधानसभा में ट्रैक्टर से आने के मामले पर भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रैक्टर ही चलाना था तो अपने अवैध संपति पर जाकर ट्रैक्टर चलाते. जिससे लोगों को पता भी चलता कि अवैध तरीके से किस तरह धन का उपार्जन आपने किया है. किस तरह तेजस्वी के अलावे तरुण बनकर लोगों से संपति लिया है.
उन्होंने कहा कि जिस तरह के आधे-अधूरे ज्ञान वाले तेजस्वी राजनीति कर रहे है. उन्हें राजनीति में इससे कोई पद नहीं मिलने वाला है.