पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आठ विधान परिषद के लिए मतदान 22 अक्टूबर को होना है. इन सीटों पर प्रचार अभियान मंगलवार शाम 6 बजे से थम गया. एमएलसी चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही चुनाव आयोग सभी मतदाताओं की वीडियोग्राफी भी कराएगी. जिसकी जानकारी अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी.
22 अक्टूबर को होगा एमएलसी मतदान
उन्होंने बताया कि एमएलसी चुनाव के समय मतदाताओं केहाथ में इंक लगाई जाएगी. इसका पूरी तरीके से मतदान कर्मियों को ध्यान रखना है. 8 विधान परिषद में चार स्नातक और 4 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए चुनाव होने हैं. 4 स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए कुल 4 लाख से अधिक मतदाता 633 मतदान केंद्रों पर वोट करेंगे. वहीं 4 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 340 मतदान केंद्रों पर कुल 40 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
निर्वाचन आयोग ने चलाया जागरुकता कार्यक्रम
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि एमएलसी चुनाव को लेकरर पर्याप्त प्रचार-प्रसार और जागरुकता कार्यक्रम चलाए गए हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा. आम चुनाव में महिला कर्मियों को किसी भी हालात में रात विश्राम मतदान केंद्र में नहीं करना होगा. चुनाव आयोग ने इसके लिए स्पष्ट गाइडलाइन और निर्देश जारी किए हैं.
वहीं अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय सिंह ने कहा कि महिला कर्मी मतदान के दिन ही सुबह पहुंचकर काम करेगी. किसी भी हालत में वह रात में नहीं रुकेगी. इस संबंध में सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है.
आचार संहिता का 252 मामला
राज्य में अब तक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 252 मामले दर्ज हुए हैं. अब तक 35 करोड़ से भी अधिक नकद जब्त की गई है. जबकि, 2015 के विधानसभा चुनाव में 23.81 करोड़ और 2019 के लोकसभा चुनाव में 16.68 करोड़ नकद जप्त किया गया था. हालांकि 2020 के विधानसभा चुनाव में अभी काफी दिन बाकी है.