ETV Bharat / state

महागठबंधन में जल्द बने कोऑर्डिनेशन कमेटी और तय हो कॉमन मिनिमम एजेंडा: दीपांकर भट्टाचार्या - ETV Bihar News

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए महागठबंधन में जल्द से जल्द एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर.

Deepankar Bhattacharya
Deepankar Bhattacharya
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 4:13 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 11:17 PM IST

पटना: राजधानी पटना में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या (MLA leader Dipankar Bhattacharya) ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महागठबंधन में जल्द एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की आवश्यकता है. इसके साथ ही कॉमन मिनिमम एजेंडा जल्द से जल्द तय किया जाए. ताकि उसके आधार पर सरकार काम करें और सरकार की नीतियों को जनता के बीच अमल किया जाए.

ये भी पढ़ें- दीपंकर भट्टाचार्य का तंज, 'इंजन ही खराब, डिब्बे बदलने से कोई फायदा नहीं'

बिना पुनर्वास के बुलडोजर की कार्रवाई गलत: माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार जब दिल्ली दौरे पर थे और उनसे मुलाकात किए थे तो उन्होंने गरीबों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई के मुद्दे को उठाया था. जिसके बाद उन्होंने भी कहा था कि बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए बगैर इस प्रकार की कार्रवाई करना गलत है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यह कार्रवाई रुक नहीं रही है.

महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी गठन की मांग: दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन में जल्द ही कोऑर्डिनेशन कमेटी गठन करने की आवश्यकता है और वह मांग करते हैं कि जल्द ही कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन करके कॉमन मिनिमम एजेंडा तय किया जाए. जिसके अनुसार यह नई सरकार काम करें. सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया जा सके.

"यह मामला एक सुनियोजित साजिश लगता है और कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि इस सरकार को डिस्टर्ब करने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के माध्यम से बेगूसराय में दहशत कायम करने की कोशिश की गई है और वह चाहते हैं कि सरकार इस मामले को गंभीरता से जांच कर दोषियों की पहचान करें और उन पर कड़ी कार्रवाई करें. 30 मिनट से अधिक समय तक सड़क पर फायरिंग होती रही और कहीं भी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम नजर नहीं आई ऐसे में कहीं ना कहीं यह प्रशासनिक विफलता भी है, जिसको सुधारना होगा ताकि आगे ऐसा ना हो."- दीपांकर भट्टाचार्य, राष्ट्रीय महासचिव, भाकपा माले

अफसरशाही को सुधारने की जरूरत: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा विभाग में अफसरशाही हावी होने की बात कहने और अफसरों की मनमानी के प्रति नाराजगी व्यक्त करने के मसले पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 'इससे पहले नीतीश कुमार जब सरकार चला रहे थे तो वह एनडीए के समर्थन से सरकार चल रही थी. उस सरकार के बारे में सब यही जानते थे कि ऑफिसर सरकार चला रहे हैं और सभी विभागों में अफसरशाही काफी हावी है. नई सरकार बनी है और सरकार को बने अभी 1 महीने हो रहे हैं. सरकार बने कम समय ही हुआ है लेकिन जब सरकार बदली है तो अफसरशाही का रंग ढंग भी बदलना चाहिए. जो भी बातें सामने आ रही हैं और मंत्री जो बातें कह रहे हैं उसे सरकार के स्तर पर ठीक करना होगा.'

शाम में तेजस्वी यादव से मिलेंगे माले नेता: दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि गरीबों के घर के ऊपर हो रहे बुलडोजर की कार्रवाई. महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन और कॉमन मिनिमम एजेंडा तय करने जैसे मुद्दों को लेकर वह शुक्रवार की शाम उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेंगे.

"नई सरकार में भी गरीबों पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं रुक रही है. दरभंगा में बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए गरीबों के घर को अतिक्रमण के नाम पर ढ़हाया जा रहा है, यह गलत है और पार्टी इसका विरोध करती है."- कुणाल, प्रदेश महासचिव, भाकपा माले

ये भी पढ़ें- 'सरकार चाहती तो कम हो सकते थे AES से मौत के आंकड़े'

पटना: राजधानी पटना में भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्या (MLA leader Dipankar Bhattacharya) ने पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि महागठबंधन में जल्द एक कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने की आवश्यकता है. इसके साथ ही कॉमन मिनिमम एजेंडा जल्द से जल्द तय किया जाए. ताकि उसके आधार पर सरकार काम करें और सरकार की नीतियों को जनता के बीच अमल किया जाए.

ये भी पढ़ें- दीपंकर भट्टाचार्य का तंज, 'इंजन ही खराब, डिब्बे बदलने से कोई फायदा नहीं'

बिना पुनर्वास के बुलडोजर की कार्रवाई गलत: माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि नीतीश कुमार जब दिल्ली दौरे पर थे और उनसे मुलाकात किए थे तो उन्होंने गरीबों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई के मुद्दे को उठाया था. जिसके बाद उन्होंने भी कहा था कि बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए बगैर इस प्रकार की कार्रवाई करना गलत है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद यह कार्रवाई रुक नहीं रही है.

महागठबंधन में कोऑर्डिनेशन कमेटी गठन की मांग: दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन में जल्द ही कोऑर्डिनेशन कमेटी गठन करने की आवश्यकता है और वह मांग करते हैं कि जल्द ही कोऑर्डिनेशन कमेटी का गठन करके कॉमन मिनिमम एजेंडा तय किया जाए. जिसके अनुसार यह नई सरकार काम करें. सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाया जा सके.

"यह मामला एक सुनियोजित साजिश लगता है और कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि इस सरकार को डिस्टर्ब करने के लिए इस प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया है. इस घटना के माध्यम से बेगूसराय में दहशत कायम करने की कोशिश की गई है और वह चाहते हैं कि सरकार इस मामले को गंभीरता से जांच कर दोषियों की पहचान करें और उन पर कड़ी कार्रवाई करें. 30 मिनट से अधिक समय तक सड़क पर फायरिंग होती रही और कहीं भी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम नजर नहीं आई ऐसे में कहीं ना कहीं यह प्रशासनिक विफलता भी है, जिसको सुधारना होगा ताकि आगे ऐसा ना हो."- दीपांकर भट्टाचार्य, राष्ट्रीय महासचिव, भाकपा माले

अफसरशाही को सुधारने की जरूरत: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह द्वारा विभाग में अफसरशाही हावी होने की बात कहने और अफसरों की मनमानी के प्रति नाराजगी व्यक्त करने के मसले पर दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि 'इससे पहले नीतीश कुमार जब सरकार चला रहे थे तो वह एनडीए के समर्थन से सरकार चल रही थी. उस सरकार के बारे में सब यही जानते थे कि ऑफिसर सरकार चला रहे हैं और सभी विभागों में अफसरशाही काफी हावी है. नई सरकार बनी है और सरकार को बने अभी 1 महीने हो रहे हैं. सरकार बने कम समय ही हुआ है लेकिन जब सरकार बदली है तो अफसरशाही का रंग ढंग भी बदलना चाहिए. जो भी बातें सामने आ रही हैं और मंत्री जो बातें कह रहे हैं उसे सरकार के स्तर पर ठीक करना होगा.'

शाम में तेजस्वी यादव से मिलेंगे माले नेता: दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि गरीबों के घर के ऊपर हो रहे बुलडोजर की कार्रवाई. महागठबंधन में कोआर्डिनेशन कमेटी के गठन और कॉमन मिनिमम एजेंडा तय करने जैसे मुद्दों को लेकर वह शुक्रवार की शाम उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से भी मुलाकात करेंगे.

"नई सरकार में भी गरीबों पर बुलडोजर की कार्रवाई नहीं रुक रही है. दरभंगा में बिना पुनर्वास की व्यवस्था किए गरीबों के घर को अतिक्रमण के नाम पर ढ़हाया जा रहा है, यह गलत है और पार्टी इसका विरोध करती है."- कुणाल, प्रदेश महासचिव, भाकपा माले

ये भी पढ़ें- 'सरकार चाहती तो कम हो सकते थे AES से मौत के आंकड़े'

Last Updated : Sep 16, 2022, 11:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.