पटनाः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी ने 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा किया है. भाजपा ने ओवैसी के दावे को एक सिरे से खारिज किया है. पार्टी के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरि भूषण ठाकुर ( MLA Hari Bhushan Thakur ) ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता विभाजनकारी ताकतों को खारिज करेगी. असदुद्दीन ओवैसी ( Asaduddin Owaisi ) संकिर्ण मानसिकता के लोग हैं. जो सिर्फ मुसलमानों के बारे में सोचते हैं.
ये भी पढ़ेंः BJP नेता ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया 'वायरस', कहा- मोदी राज में ऐसों के लिए वैक्सीन तैयार
भाजपा नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने विकास का आयाम स्थापित किया है. बीजेपी सबका साथ सबका विकास करती है. लेकिन ओवैसी संप्रदाय विशेष की राजनीति करना चाहते हैं.
'भाजपा राष्ट्र की चिंता करती है. लेकिन ओवैसी संप्रदाय विशेष की राजनीति करना चाहते हैं. असदुद्दीन ओवैसी दूसरा जिन्ना बनना चाहते हैं लेकिन भाजपा देश में दूसरा जिन्ना पैदा नहीं होने देगी'- हरि भूषण ठाकुर, विधायक
बता दें कि इससे पहले भी हरि भूषण ठाकुर ने औवैसी को तालिबानी सोच का व्यक्ति करार दिया था. उन्होंने कहा था कि ओवैसी बरसाती मेंढक की तरह टर्र-टर्र कर रहे हैं. वे दूसरा जिन्ना बनना चाहते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते वे ऐसा नहीं कर पाएंगे.
एक सवाल के जवाब में भाजपा विधायक ने कहा कि पूरे देश में एनआरसी लागू होना चाहिए. किसी भी देश में दूसरे देश के लोग बिना कानूनी इजाजत के क्यों रहेंगे. इस लिए एनआरसी पूरे देश में लागू होना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः तालिबानी सोच के हैं ओवैसी, बनना चाहते हैं दूसरे जिन्ना: BJP विधायक हरिभूषण बचोल
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं. 100 सीटों पर ओवैसी की पार्टी ने चुनाव लड़ने का दावा किया है. लेकिन भाजपा ने ओवैसी के दावे को एक सिरे से खारिज कर दिया है. यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी और एआईएमआईएम, दोनों ही अपने-अपने तरीके से अल्पसंख्यक वोटरों को लुभाने में लगे हैं और लगातार दोनों पार्टियां एक दूसरे पर बायनबाजी करने में जुटी है.