पटना (मसौढ़ी): पूरे देश भर में इन दिनों किसान का आंदोलन चल रहा है. अब धीरे-धीरे विभिन्न राज्यों में भी किसान का आंदोलन उग्र होता जा रहा है. ऐसे में मसौढ़ी के नुक्कड़ पर आज चाय दुकान पर भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास ने चाय पर चर्चा की और किसान आंदोलन से जुड़ने के लिए आम आवाम से अपील की.
चाय की दुकान पर चर्चा
भाकपा माले के विधायक गोपाल रविदास ने चाय की दुकान पर सभी को बैठाकर किसान आंदोलन के बारे में बताया. उन्होंने तीनों कानूनों को काला कानून बताते हुए लोगों के बीच चर्चा करते हुए आगामी 26 जनवरी को किसान परेड में शामिल होने और आगामी 30 जनवरी को मानव श्रृंखला में जुड़ने के लिए आह्वान किया. सबके साथ चाय की दुकान पर विधायक गोपाल रविदास ने लोगों को एकत्रित करके कहा कि यह गुलाम बनाने वाली नीति है और इन नीतियों से हम सबको मिलकर लड़ना है. नहीं तो आने वाले दिनों में पूरे देश में सारी कंपनियों का राज हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा, कहा- संकल्प लेना है हम बिहार को आगे ले जाएंगे
आपराधिक घटनाओं का बढ़ा ग्राफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों पूरे देश को बिजनेसमैन के हाथों बेच देने की योजना बना रहे हैं. वहीं बिहार में बढ़ रहे अपराधों पर भी चर्चा की. मसौढ़ी के ताजातरीन प्रखंड कृषि पदाधिकारी की अपहरण की घटना के बारे में उन्होंने कहा कि बिहार में इन दिनों आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ गया है. रोजाना हत्या, लूट, दुष्कर्म और चोरी अपहरण की घटना बढ़ रही है.